WhatsApp security Feature: दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है. हाल ही में कंपनी ने ऐसा फीचर पेश किया है जो यूजर्स को अनचाहे ग्रुप में जोड़े जाने से बचाएगा और स्कैमर्स की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव करेगा. आइए जानते हैं इस नए अपडेट के बारे में विस्तार से.
क्या है नया ग्रुप अलर्ट फीचर?
वॉट्सऐप का नया फीचर यूजर्स को तब अलर्ट देगा जब उन्हें किसी अनजान व्यक्ति द्वारा ग्रुप में जोड़ा जाएगा या किसी अपने कॉन्टैक्ट से किसी ऐसे ग्रुप में ऐड किया जाएगा जिसे वे नहीं जानते. इस अलर्ट में ग्रुप का नाम, उसमें मौजूद मेंबर्स की संख्या और यह भी जानकारी दी जाएगी कि आपके कितने कॉन्टैक्ट्स उस ग्रुप में शामिल हैं. इससे यूजर यह तय कर सकेगा कि उसे ग्रुप में रहना है या छोड़ देना है.
स्कैमर्स से सुरक्षा का मजबूत कवच
आज के डिजिटल युग में स्कैमर्स सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप के जरिए यूजर्स को फंसाने की कोशिश करते हैं. वॉट्सऐप ग्रुप्स के माध्यम से उन्हें फर्जी इन्वेस्टमेंट के झांसे में लाना या नकली ऐप डाउनलोड करवाना आम बात हो गई है. ऐसे स्कैम्स में यूजर्स का पर्सनल डेटा भी चोरी हो सकता है. इस नए फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप ने यूजर्स को इन घातक स्कैम्स से बचाने के लिए सुरक्षा की नई दीवार खड़ी कर दी है.
added to a group you don’t recognize? 🧐 if that happens, we give you info about the group and suggest safety tools you can use to decide if it’s a group you want to stay in or leave
— WhatsApp (@WhatsApp) August 5, 2025
आने वाला है पर्सनल चैट के लिए भी सुरक्षा अपडेट
ग्रुप्स के अलावा वॉट्सऐप व्यक्तिगत चैट्स में भी स्कैम मैसेजेस के खिलाफ नए सिक्योरिटी फीचर्स लाने की योजना बना रहा है. हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि ये अपडेट यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: कम दाम... प्रीमियम फीचर्स! भारत में जल्द लॉन्च होगा ये नया स्मार्टफोन, कीमत होगी इतनी