WhatsApp का Guest Chat फीचर, बिना अकाउंट और ऐप के भी होगी बातचीत, जानें नया अपडेट क्या है

    WhatsApp अब कमाल का एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो मैसेजिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है. यह फीचर उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है जो WhatsApp का हिस्सा नहीं हैं – यानी जिनके पास न अकाउंट है और न ही ऐप इंस्टॉल.

    Whatsapp new feature can chat with non whatsapp users know how
    Image Source: Freepik

    WhatsApp अब कमाल का एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो मैसेजिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है. यह फीचर उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है जो WhatsApp का हिस्सा नहीं हैं – यानी जिनके पास न अकाउंट है और न ही ऐप इंस्टॉल.

    WaBetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यह "Guest Chats" नाम का नया फीचर फिलहाल Android बीटा वर्ज़न 2.25.22.13 पर टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही इसे आम यूज़र्स के लिए भी जारी किया जा सकता है.

    क्या है Guest Chat फीचर और कैसे करेगा काम?

    WhatsApp का यह नया प्रयोग बेहद दिलचस्प है. इसके ज़रिए कोई भी WhatsApp यूज़र एक इनवाइट लिंक भेजकर ऐसे व्यक्ति से बात कर सकेगा, जिसने WhatsApp ऐप डाउनलोड नहीं किया है. रिसीवर को बस लिंक पर क्लिक करना होगा और वह एक सिक्योर वेब इंटरफेस पर पहुंच जाएगा, जहां पर चैटिंग की जा सकेगी  ठीक वैसे ही जैसे WhatsApp Web का अनुभव होता है.

    बिना अकाउंट के भी सुरक्षा पक्की

    WhatsApp ने इस फीचर में प्राइवेसी का भी खास ख्याल रखा है. कंपनी का दावा है कि Guest Chat के अंतर्गत होने वाली सभी बातचीत end-to-end एन्क्रिप्टेड होगी. यानि मैसेज सिर्फ भेजने और पढ़ने वाले तक सीमित रहेंगे. इस फीचर की पूरी संरचना WhatsApp के इंटरनल सिस्टम पर आधारित होगी, जिससे यूज़र एक्सपीरियंस भी स्मूद और सेफ बना रहेगा.

    Guest Chat की सीमाएं क्या होंगी?

    हालांकि यह फीचर आसान और यूज़र-फ्रेंडली होगा, लेकिन इसकी कुछ लिमिटेशन भी होंगी. मीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो और GIF भेजना संभव नहीं होगा, वॉइस और वीडियो मैसेज सपोर्ट नहीं करेंगे, कॉलिंग का कोई विकल्प नहीं मिलेगा, यह सुविधा सिर्फ वन-टू-वन चैट के लिए होगी, ग्रुप चैट का विकल्प नहीं होगा.

    WhatsApp की रणनीति क्या है?

    यह फीचर WhatsApp की ओर से एक लो-फ्रिक्शन टूल के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे ऐप से बाहर के लोग भी प्लेटफॉर्म का टेस्ट ले सकें. इससे संभावना बनती है कि यूज़र्स, जो पहले कभी WhatsApp पर नहीं थे, भविष्य में इसे इंस्टॉल कर लें. यह तरीका WhatsApp के यूज़रबेस को और भी बड़ा बना सकता है.

    कब तक आ सकता है ये फीचर?

    अभी कंपनी ने इस गेस्ट चैट फीचर की टेस्टिंग शुरू की है और इसे बीटा यूज़र्स के फीडबैक के आधार पर फाइन ट्यून किया जा रहा है. हालांकि इसकी लॉन्च डेट अभी फिक्स नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फीचर आने वाले कुछ महीनों में पहले बीटा यूज़र्स और फिर सभी के लिए रोलआउट हो सकता है.

    यह भी पढ़ें:  WhatsApp का बड़ा एक्शन, बंद किए 98 लाख भारतीय अकाउंट, जानें क्यों उठाया यह कदम