WhatsApp New Update: अगर आप भी कभी-कभार लंबे समय तक WhatsApp से दूर रहते हैं और लौटकर ढेरों मैसेज देखकर परेशान हो जाते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है. Meta जल्द ही WhatsApp में एक नया AI-सक्षम फीचर 'Quick Recap' जोड़ने जा रहा है, जो आपको अनपढ़ मैसेज का सारांश एक क्लिक में दे देगा. यह नया फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें बार-बार मैसेज थ्रेड्स खोलकर स्क्रॉल करने की झंझट से छुटकारा चाहिए.
क्या करेगा Quick Recap फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp का यह नया फीचर फिलहाल बीटा वर्जन 2.25.21.12 में टेस्ट किया जा रहा है. इसका मकसद है, यूज़र के अनपढ़ मैसेजेस का सारांश बनाकर समय की बचत करना.
यूज़र एक साथ 5 तक चैट्स सेलेक्ट कर सकते है.
ऊपर दिए गए 3-dot मेन्यू से 'Quick Recap' विकल्प चुन सकते हैं
इसके बाद Meta का इन-हाउस AI अनपढ़ मैसेज को पढ़कर संक्षिप्त सारांश (recap) तैयार करेगा
ये फीचर पुराने "Message Summaries" से ज़्यादा उन्नत और बहु-चैट सपोर्ट वाला होगा
इस फीचर को कैसे करें इस्तेमाल?
क्या आपकी प्राइवेसी को कोई खतरा है?
Meta ने यह स्पष्ट किया है कि यह फीचर Private Processing तकनीक से सुरक्षित होगा. इसमें End-to-End Encryption, Secure Enclave, और Isolated Computation जैसी आधुनिक सुरक्षा विधियाँ लागू की जाएंगी. मतलब साफ है कि Meta और WhatsApp ना तो आपकी चैट्स पढ़ेंगे, और ना ही AI द्वारा बनाया गया सारांश. सबकुछ आपके ही डिवाइस पर सुरक्षित रूप से प्रोसेस होगा.
यह फीचर ज़बरदस्ती नहीं होगा
Meta ने यह भी बताया है कि ‘Quick Recap’ फीचर पूरी तरह वैकल्पिक (Optional) होगा। इसे यूज़र को Settings > Features > AI Recap में जाकर मैनुअली ऑन करना होगा. साथ ही, अगर किसी चैट पर पहले से Advanced Chat Privacy सेटिंग लागू है, तो वह चैट अपने-आप इस फीचर से बाहर रहेगी.
ये भी पढ़ें- संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है सरकार, लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे होगी बहस