बदल गया Whatsapp का Ask Meta Ai, जानें कैसे करेगा ये नया फीचर काम?

    WhatsApp लगातार अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. इस बार मेटा ने ऐसा AI फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से आप किसी भी मैसेज के बारे में तुरंत जानकारी ले सकते हैं. इस फीचर का नाम Ask Meta AI है.

    Whatsapp add new feature in its ai know how it will work
    Image Source: Social Media

    WhatsApp लगातार अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. इस बार मेटा ने ऐसा AI फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से आप किसी भी मैसेज के बारे में तुरंत जानकारी ले सकते हैं. इस फीचर का नाम Ask Meta AI है. ये फीचर कैसे काम करेगा और इससे आपका चैटिंग एक्सपीरियंस कैसे बदल सकता है इसके बारे में पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.

    WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर अभी WhatsApp Beta for Android 2.25.23.24 में टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.


    क्या है नया Ask Meta AI फीचर?

    जब भी आपके पास कोई मैसेज आएगा, तो उसके ऑप्शन में Ask Meta AI दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप उस मैसेज को सीधे Meta AI चैट में भेज सकते हैं. वहां आप उस मैसेज से जुड़ा सवाल पूछकर उसकी सच्चाई या ज्यादा जानकारी जान सकते हैं.

    कैसे करेगा काम?

    मान लीजिए आपको कोई फॉरवर्डेड मैसेज आता है और आप जानना चाहते हैं कि वह सही है या गलत है. ऐसे में मैसेज को फॉरवर्ड करने की बजाय आप सीधे Ask Meta AI पर क्लिक करेंगे. इसके बाद Meta AI चैट में वो मैसेज हाइलाइट हो जाएगा और आप उससे जुड़ा सवाल पूछकर सही जानकारी हासिल कर सकेंगे. इसके बाद आपको लंबा प्रोसेस नहीं फॉलो करना पड़ेगा. आप सीधे उसी जगह से डिटेल चेक कर सकेंगे.

    क्यों है ये फीचर खास?

    WhatsApp का ये फीचर फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने में मदद करेगा. आप आसानी से किसी वायरल मैसेज की सच्चाई और फैक्ट्स चेक कर सकेंगे. इससे गलत जानकारी फैलने की संभावना कम हो जाएगी.फिलहाल ये फीचर सिर्फ बीटा वर्जन यूजर्स के लिए शुरू किया गया है. कंपनी जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन में लाकर ग्लोबल लेवल पर सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: 4500 करोड़ रुपए का नुकसान! ऑनलाइन गेमिंग बैन से बढ़ेगी कई कंपनियों की मुसिबत; नहीं बचेगा एक भी ऑप्शन!