Yunus Send Mangoes To PM Modi: क्या है यूनुस की मैंगो Diplomacy?

    What is Yunus Mango Diplomacy

    Bangladesh Sends Mangoes To India: बांग्लादेश और भारत के रिश्ते हमेशा से उतार-चढ़ाव से भरे रहे हैं. बांग्लादेश की स्वतंत्रता संग्राम में भारत की अहम भूमिका रही थी, लेकिन आज बांग्लादेश कई बार भारत के विरोधी देशों के साथ खड़ा नजर आता है. शेख हसीना की सरकार के दौर में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत थे, लेकिन एक राजनीतिक उथल-पुथल और बांग्लादेश में आंतरिक अस्थिरता ने दोनों देशों के बीच की दूरी बढ़ा दी.

    अब, बांग्लादेश का एक कदम भारत के साथ अपने रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने के लिए माना जा रहा है. हाल ही में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1000 किलो बांग्लादेशी आम भेजे हैं. लेकिन सवाल ये उठता है, क्या यह महज एक पारंपरिक गेस्ट्योर है या फिर इसमें कोई राजनीतिक संदेश छुपा है?