IPL 2026 में CSK के सामने क्या है चुनौती? MS Dhoni ने बताया, गायकवाड़ की वापसी पर भी बोले कैप्टन कूल

    MS Dhoni On 2026 IPL And CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अगला आईपीएल सत्र नई उम्मीदों के साथ दस्तक देने वाला है. टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिया है कि इस बार टीम का बल्लेबाजी क्रम कहीं ज्यादा संतुलित और सशक्त नजर आएगा.

    What is the challenge for CSK in IPL 2026 MS Dhoni told Gaikwad
    Image Source: ANI

    MS Dhoni On 2026 IPL And CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अगला आईपीएल सत्र नई उम्मीदों के साथ दस्तक देने वाला है. टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिया है कि इस बार टीम का बल्लेबाजी क्रम कहीं ज्यादा संतुलित और सशक्त नजर आएगा. धोनी को भरोसा है कि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को नई मजबूती मिलेगी.

    गौरतलब है कि पिछले सीजन में गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण शुरुआती मुकाबलों के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनकी अनुपस्थिति में धोनी ने कप्तानी संभाली, लेकिन पांच बार की चैंपियन रह चुकी CSK का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत सकी और अंक तालिका में सबसे निचले 10वें स्थान पर रही.

    फ्रेंचाइजी गायकवाड़ को टीम में बनाए रखेगी

    चेन्नई में एक निजी कार्यक्रम के दौरान धोनी ने स्पष्ट किया कि फ्रेंचाइजी गायकवाड़ को टीम में बनाए रखेगी. उन्होंने कहा, "हम अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़े चिंतित थे, लेकिन ऋतुराज की वापसी से चीजें संतुलित हो जाएंगी. उन्हें चोट लगी थी, लेकिन अब वे फिट होकर लौटेंगे."

    धोनी ने यह भी बताया कि CSK सिर्फ गायकवाड़ पर ही निर्भर नहीं रहेगी, बल्कि दिसंबर में होने वाली मिनी नीलामी में टीम को और मजबूती देने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने पिछले सीजन में ढिलाई बरती, लेकिन कुछ कमियां ज़रूर थीं, जिन्हें अब दूर करना होगा."

    "पिछले दो सीजन टीम के लिए मुश्किल भरे"

    गायकवाड़ ने आखिरी बार सीएसके के लिए 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला था. इसके बाद चोट ने उन्हें पूरे सीजन से दूर कर दिया. धोनी ने माना कि पिछले दो सीजन टीम के लिए मुश्किल भरे रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि गलतियों से सीखना जरूरी है. धोनी ने कहा, "पिछले कुछ साल हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं. लेकिन जरूरी यह है कि हम अपनी गलतियों को पहचानें और सुधार करें. उम्मीद है कि आने वाला सत्र हमारे लिए बेहतर होगा."

    अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गायकवाड़ की वापसी और नीलामी में हुए बदलाव चेन्नई सुपर किंग्स को फिर से जीत की पटरी पर ला पाते हैं या नहीं. एक बात तय है, धोनी अब भी मैदान से दूर रहकर भी टीम की रीढ़ बने हुए हैं.

    यह भी पढ़ें- आखिर क्यों इजराइली पीएम की हत्या करना चाहती थी 73 वर्षीय महिला? सामने आई सच्चाई