Saurabh Gaungly On India-Pak Match: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं बल्कि उनका हालिया बयान है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर दिए गए उनके बयान पर जनता की भावनाएं भड़क उठी हैं.
#WATCH | Kolkata: On India-Pakistan placed in the same group in the Asia Cup, former Indian cricketer Saurav Ganguly says, "I am okay. The sport must go on. At the same time Pahalgam should not happen, but the sport must go on. Terrorism must not happen; it needs to be stopped.… pic.twitter.com/Qrs17KOKrN
— ANI (@ANI) July 27, 2025
क्या कहा था गांगुली ने?
एएनआई से बातचीत के दौरान गांगुली ने कहा, “मुझे इससे कोई समस्या नहीं है. खेल चलते रहना चाहिए. पहलगाम में जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए लेकिन खेल जारी रहना चाहिए. आतंकवाद नहीं होना चाहिए, इसे रोका जाना चाहिए. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है.” उनके इस बयान को कई लोगों ने 'भावनाहीन' और 'राजनीति से दूर हटकर सिर्फ क्रिकेट की बात' मान लिया. यही बात सोशल मीडिया पर नाराजगी का कारण बन गई.
‘Sports must go on’ - @SGanguly99
— Major Pawan Kumar, Shaurya Chakra (Retd) 🇮🇳 (@major_pawan) July 27, 2025
I pity on Ganguly , inke ghar se koi fauji hota toh saayad ye kabhi nhi bolte #BoycottAsiaCup https://t.co/ReaDLUVlBI pic.twitter.com/q5ZUb2ukac
पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस हमले के तार सीधे पाकिस्तान से जुड़े पाए गए थे. भारत ने इसके बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी. इस घटना के बाद देश में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के द्विपक्षीय संबंध या खेल आयोजन को लेकर माहौल काफी संवेदनशील हो गया है.
क्रिकेट बनाम भावना
📍Sourav Ganguly on India vs Pakistan in Asia Cup: "I am OKAY. The sport must GO ON."
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 27, 2025
— Do You Agree: YES or NO...? pic.twitter.com/T4bsn34xwQ
हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के एक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद वह मैच रद्द कर दिया गया था. इस फैसले ने स्पष्ट संकेत दिया कि खिलाड़ी भी इस वक्त खेल से ज़्यादा देशहित को प्राथमिकता दे रहे हैं.
भारत-पाक मुकाबले पर नजरें
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को तय किया गया है. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा. पिछले सीजन में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था, और इस बार भी फैंस की उम्मीदें उसी तरह से टिकी हुई हैं.
गांगुली पर उठते सवाल
गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी से जनता को उम्मीद थी कि वो संवेदनशील मुद्दों पर थोड़ा संयमित और भावनात्मक समझ के साथ प्रतिक्रिया देंगे. उनके बयान में खेल की अहमियत ज़रूर है, लेकिन समय और संदर्भ ने उसे विवादास्पद बना दिया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या बीसीसीआई या खुद गांगुली इस बयान को लेकर कोई स्पष्टीकरण देते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के गुनहगार ढेर, जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव को मिली बड़ी सफलता