दिल्ली का मौसम लेगा करवट, देश के इन हिस्सों में दिखेगा प्रचंड गर्मी का कहर, जानें अपने राज्य के मौसम का मिजाज

    आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने ANI से बातचीत में देश के अलग-अलग हिस्सों के मौसम को लेकर अहम जानकारी साझा की है. आइए जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम और किन क्षेत्रों में बढ़ सकती है गर्मी या राहत की संभावना.

    Weather Update IMD Alert delhi Rajasthan uttar pradesh bihar Weather
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Weather Update: देश के कई हिस्से इस समय भीषण गर्मी और तेज हवाओं की चपेट में हैं. उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर दिल्ली, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक लू और धूलभरी आंधियों ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले कुछ दिनों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है, साथ ही कई इलाकों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

    आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने ANI से बातचीत में देश के अलग-अलग हिस्सों के मौसम को लेकर अहम जानकारी साझा की है. आइए जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम और किन क्षेत्रों में बढ़ सकती है गर्मी या राहत की संभावना.

    राजस्थान के मौसम का मिजाज
     
    राजस्थान में अगले 5 दिनों तक मौसम के बेहद गर्म और शुष्क रहने की संभावना है. राजस्थान में 5 दिन तक भीषण गर्मी के साथ लू का कहर देखने को मिलेगा. पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीकानेर और गंगानगर जैसे जिलों में 15 से 17 मई के बीच तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं कोटा और उदयपुर में 16 मई की शाम को तेज आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

    दिल्ली-NCR का मौसम लेगा करवट

    दिल्ली एनसीआर में गर्मी के बीच आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में भी मौसम की करवट देखने को मिलेगी. 16 मई को दोपहर या शाम के समय धूलभरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है, जिससे दिन के समय गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

    यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

    उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बना रहेगा. मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. 16 मई को बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की भी संभावना है.

    महाराष्ट्र में गर्मी से मिलेगी राहत

    जहां उत्तर भारत गर्मी से परेशान है, वहीं महाराष्ट्र में मौसम करवट लेने वाला है. महाराष्ट्र में20 से 23 मई के बीच तेज बारिश की संभावना है, जो मौसम में ठंडक ला सकती है.

    इन राज्यों में लू की चेतावनी

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 15 और 16 को बिहार के कुछ इलाकों में, 16 और 17 को पंजाब में, 16-18 के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 15-17 के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 15-19 के दौरान पश्चिमी राजस्थान में, 17-19 के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में, 18 और 19 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा, 15 और 16 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है.

    ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान को आतंकवादियों की लिस्ट हमें देना और PoK खाली करना होगा...' सीजफायर पर बोले एस. जयशंकर