बिहार के लोगों के लिए इस वक्त राहत की कोई खबर नहीं है, क्योंकि राज्य एक बार फिर तेज़ धूप और झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग ने बुधवार को भीषण गर्मी के साथ हीट वेव और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. खासकर दक्षिण और पश्चिमी बिहार के जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर बना रहेगा, जिससे लोगों को दिन और रात दोनों वक्त बेचैनी महसूस हो सकती है.
किन जिलों पर गर्मी का सबसे ज्यादा असर?
मौसम विभाग के अनुसार कैमूर, रोहतास, बक्सर और औरंगाबाद में बुधवार को भी लू चलने की संभावना है. वहीं, पटना, गया, जहानाबाद, सारण और गोपालगंज जैसे जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों को और ज्यादा परेशान कर सकती है. इन इलाकों में धूप थोड़ी कम तीव्र हो सकती है, लेकिन पसीना छुड़ाने वाली उमस बनी रहेगी.
बढ़ सकता है तापमान, सतर्क रहें
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि 22 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल के बीच दक्षिण और पश्चिम बिहार में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव है. यानी फिलहाल राहत के कोई संकेत नहीं हैं और लोगों को दिन के समय घर से निकलते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
मंगलवार को कहां रहा सबसे अधिक पारा?
राज्य के पश्चिम और मध्य क्षेत्रों में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़े. मंगलवार को सबसे गर्म शहर रहा गया, जहां तापमान 42.8°C दर्ज किया गया. इसके अलावा:
रोहतास (डेहरी) और बक्सर में तापमान 42.6°C
औरंगाबाद में 41.2°C
गोपालगंज में 41.02°C
बिक्रमगंज और शिवहर में 41°C
पटना में 40.5°C
छपरा में 40.2°C
वाल्मीकि नगर और मोतिहारी में 40°C
कहां रही थोड़ी राहत?
उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में थोड़ी राहत देखने को मिली. अररिया में अधिकतम तापमान केवल 32.9°C रहा. इसी क्षेत्र के पूर्णिया और किशनगंज में ऑरेंज अलर्ट और पश्चिम चंपारण व गोपालगंज में येलो अलर्ट जारी किया गया था, हालांकि तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आई. इस गर्मी में खुद को हाइड्रेटेड रखें, दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें और अगर निकलना ही पड़े तो छाता, टोपी और पानी की बोतल साथ रखें. यह मौसम सिर्फ चिलचिलाता नहीं, बल्कि सेहत पर सीधा असर डालने वाला है, इसलिए सतर्क रहें.