Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में मौसम ने मंगलवार सुबह अचानक करवट बदल दी. सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा, जिससे राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज एकदम बदल गया.
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के इस हिस्से के लिए चेतावनी जारी की है. विशेष रूप से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कालिंदी कुंज, बदरपुर और शाहीन बाग जैसे इलाकों में मौसम की अचानक बदलाव के कारण ओलावृष्टि भी दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंड काफी बढ़ गई.
मौसम का हाल और चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, इस बदलाव वाला मौसम अगले दो दिन तक जारी रहने की संभावना है. IMD ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां ओले गिरने की आशंका बनी हुई है.
मौसम का यह बदलाव अचानक हुआ. 23 जनवरी को भी दिल्ली-NCR में बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद तीन दिन तक (24, 25 और 26 जनवरी) मौसम साफ रहा. मंगलवार 27 जनवरी की सुबह रिमझिम बारिश शुरू हुई, जो दोपहर तक चलती रही. दोपहर बाद मौसम कुछ हद तक साफ हुआ, लेकिन तेज हवा और बादल छाए रहने के कारण बाहर निकलना कठिन हो गया. शाम होते-होते बारिश फिर से शुरू हुई और इस बार वह तेज हो गई.
नोएडा और आसपास के इलाकों में ओले गिरे
विशेष रूप से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कालिंदी कुंज, बदरपुर और शाहीन बाग में ओलावृष्टि हुई. तेज गति से गिरे ओले न केवल सड़कों पर वाहनों की रफ्तार को प्रभावित कर रहे थे, बल्कि लोगों के लिए भी खतरे की घंटी साबित हुए. ओलावृष्टि के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
नोएडा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ओलावृष्टि के बाद ठंड बढ़ने से लोगों को घरों से निकलने में कठिनाई हुई, और सुबह-सुबह ऑफिस या जरूरी काम के लिए निकलने वाले नागरिक बारिश और तेज ठंडी हवा का सामना कर रहे थे.
किसानों की बढ़ी चिंता
ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता को और बढ़ा दिया है. ग्रेटर नोएडा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. किसानों का कहना है कि अगर ओलावृष्टि और तेज हो गई या लगातार कुछ दिन और रही, तो सरसों की फसल और सब्जियों को भारी नुकसान हो सकता है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आसपास कई इलाकों में खेतों में उग रही फसलें ओलों और तेज हवा के कारण प्रभावित हो रही हैं. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान का डर सताने लगा है. कृषि विशेषज्ञ भी चेतावनी दे रहे हैं कि इस मौसम की वजह से फसलों की पैदावार पर असर पड़ सकता है.
आम लोगों पर असर
दिनभर हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण आम लोगों की परेशानियाँ भी बढ़ गई हैं. सुबह से ही कई लोग ऑफिस और जरूरी काम के लिए बाहर निकले, लेकिन तेज हवा और गीली सड़कों के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा. यातायात प्रभावित हुआ और वाहन चालकों को सतर्क रहना पड़ा.
मौसम विभाग ने आम जनता से कहा है कि बारिश और ओलावृष्टि के समय बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. खासकर सड़कों पर वाहन चलाते समय या खेतों में काम कर रहे किसानों को सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा.
मौसम की भविष्यवाणी
IMD ने यह भी बताया है कि अगले दो दिन मौसम का ऐसा ही मिजाज बना रह सकता है. बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहने के कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही, किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने खेतों और फसलों को सुरक्षित करने के उपाय करें.
विशेष रूप से सब्जियों और सरसों जैसी फसलों पर इस अचानक बदले मौसम का असर पड़ सकता है. इसलिए यह समय किसानों और आम नागरिक दोनों के लिए सतर्क रहने का है.
ये भी पढ़ें- Hollywood OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज होंगी ये बवाल हॉलीवुड सीरीज