सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर सुनवाई, अचानक राष्ट्रपति के पास पहुंचे पीएम मोदी; जानिए मीटिंग में क्या हुआ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अचानक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलना चर्चा का विषय बन गया है.

    Waqf law in Supreme Court PM Modi meet President
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    वक्फ कानून पास होने के बाद देश में हलचल तेज हो गई है. एक तरफ मुर्शिदाबाद जैसे इलाकों में इस कानून को लेकर तनाव है, वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अचानक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलना चर्चा का विषय बन गया है.

    क्या खास रहा इस मुलाकात में?

    प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अचानक राष्ट्रपति भवन पहुंचे और करीब एक घंटे तक राष्ट्रपति से मुलाकात की. इस बैठक में क्या बात हुई, इसको लेकर काफी अटकलें लग रही थीं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर चर्चा हुई.

    इसके अलावा तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा कुछ बिलों को रोके जाने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया था कि राज्यपाल या राष्ट्रपति को विधानसभा से पास किसी भी बिल पर तीन महीने के भीतर फैसला लेना होगा. सरकार अब इस फैसले को संवैधानिक पीठ के पास ले जाने पर विचार कर रही है.

    भाजपा के भीतर भी हलचल

    प्रधानमंत्री की इस मीटिंग के बाद जेपी नड्डा के आवास पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल थे. इसके अलावा पीएम मोदी ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से भी चर्चा की. माना जा रहा है कि ये सभी बैठकें देश में चल रहे वक्फ कानून विवाद और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से जुड़ी रणनीति का हिस्सा हैं.

    ये भी पढ़ेंः भारत अब हथियार बेचने में भी दुनिया से मुकाबले को तैयार, रूस-अमेरिका की मार्केट पर होगा कब्जा?