Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार, इन तीन खिलाड़ियों की वापसी तय

    Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, और सभी की नजरें अब बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम के एलान पर टिकी हैं. भले ही आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.

    Waiting for the announcement of the Indian team for Asia Cup 2025
    Image Source: ANI/ File

    Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, और सभी की नजरें अब बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम के एलान पर टिकी हैं. भले ही आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस महीने के तीसरे सप्ताह तक टीम इंडिया की 17 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित की जा सकती है.

    इस बार भारतीय टीम के चयन में कई बड़े नामों की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन जैसे युवा सितारे शीर्ष क्रम के प्रबल दावेदार हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इन खिलाड़ियों को एक महीने का आराम दिया गया था, और अब ये पूरी तरह फिट और फ्रेश नजर आ रहे हैं.

    आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन

    तीनों खिलाड़ियों का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा. यशस्वी जायसवाल ने 160 की स्ट्राइक रेट से 559 रन ठोके. शुभमन गिल ने 15 मैचों में 155 स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए. वहीं साई सुदर्शन ने 156 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. इन आंकड़ों ने चयनकर्ताओं के सामने एक मजबूत मामला पेश किया है, खासकर जब टूर्नामेंट यूएई की पिचों पर खेला जाना है, जहां तकनीकी बल्लेबाजों को फायदा मिलता है.

    चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम, लेकिन चयन में रणनीतिक सोच

    एशिया कप के ठीक बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. ऐसे में खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर खास ध्यान दिया जा रहा है. बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि चयनकर्ता सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा, "फिलहाल पांच हफ्तों का ब्रेक है और कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं है, ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी टी20 टीम में सीधे तौर पर शामिल हो सकते हैं. एशिया कप में 21 दिनों में सिर्फ 6 मैच होंगे, जो वर्कलोड के लिहाज से बहुत ज्यादा नहीं है."

    तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट पर भी नजर

    बल्लेबाजी के अलावा, चयनकर्ताओं के सामने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की फिटनेस को लेकर भी सवाल हैं. दोनों को हालिया सीरीजों में सावधानीपूर्वक मैनेज किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि टीम चयन से पहले इन दोनों का फिटनेस टेस्ट किया जाएगा.

    टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी होगी शुरू

    यह एशिया कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि 6 महीने बाद होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का पहला बड़ा मंच भी होगा. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौका देना और मुख्य खिलाड़ियों को फिट बनाए रखना, दोनों ही चयनकर्ताओं के एजेंडे में सबसे ऊपर हैं.

    यह भी पढ़ें- UP: बरेली को मुख्यमंत्री योगी ने दी करोड़ों की सौगात, कहा- नाथ कॉरिडोर की वजह से पूरे देश में पहचान