इतिहास के दबे पन्नों को फिर से खोलने की कोशिश में लगे विवेक अग्निहोत्री! ‘The Bengal Files’ का ट्रेलर रिलीज

    The Bengal Files: 'द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी चर्चित फिल्मों से पहचान बना चुके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अब एक और विवादास्पद विषय को लेकर लौटे हैं. उनकी नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है.

    Vivek Agnihotri tries to open the hidden pages of history trailer of The Bengal Files released
    Image Source: Screengrab

    The Bengal Files: 'द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी चर्चित फिल्मों से पहचान बना चुके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अब एक और विवादास्पद विषय को लेकर लौटे हैं. उनकी नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में बंगाल में हुए हिंसक दंगों और हिंदू समुदाय पर हुए अत्याचारों को दर्शाया गया है.

    फिल्म की कहानी 1946 में ब्रिटिश भारत के अंतर्गत हुए कोलकाता दंगों और नोआखाली नरसंहार पर आधारित है. यह वह समय था जब सांप्रदायिक तनाव अपने चरम पर था और बंगाल हिंसा की आग में झुलस रहा था. फिल्म में इन घटनाओं को तथ्यों के आधार पर दिखाने का दावा किया गया है.

    कश्मीर फाइल्स की टीम फिर एक साथ

    फिल्म में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कास्ट एक बार फिर वापसी कर रही है.

    • मिथुन चक्रवर्ती
    • पल्लवी जोशी
    • अनुपम खेर
    • दर्शन कुमार

    ये सभी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिनकी पिछली फिल्मों में भी दमदार उपस्थिति रही है.

    धमकियों और विरोध का सामना कर रहे हैं मेकर्स

    फिल्म की संवेदनशील थीम को देखते हुए इसके विरोध की आवाज़ें भी उठ रही हैं. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि उन्हें फिल्म की घोषणा के बाद से ही कई तरह की धमकियां और परेशानियां झेलनी पड़ी हैं. बावजूद इसके, टीम फिल्म को 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ करने के लिए प्रतिबद्ध है.

    क्या ‘द बंगाल फाइल्स’ भी बनेगी एक जन आंदोलन?

    ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह क्या ‘द बंगाल फाइल्स’ भी जनता के बीच एक बहस और जागरूकता का कारण बनेगी? ट्रेलर को देखकर यही कहा जा सकता है कि फिल्म एक बार फिर दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर सकती है.

    यह भी पढ़ें- अलास्का में ट्रंप ने रेड कार्पेट पर किया पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए सवार, शुरू हुई अहम बैठक