20 ब्रांड्स के एंबेसडर, महंगी घड़ियों का शौक, 80 करोड़ का बंगला... देखें विराट कोहली की लग्जरी लाइफ

    विराट कोहली, यह नाम अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. वो एक ऐसे व्यक्तित्व बन चुके हैं जिन्होंने 22 गज की पिच से निकलकर भारत की सांस्कृतिक, आर्थिक और ब्रांड पहचान को भी गहराई से प्रभावित किया है.

    Virat Kohlis luxury life and and expensive collection
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    नई दिल्ली: विराट कोहली, यह नाम अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. वो एक ऐसे व्यक्तित्व बन चुके हैं जिन्होंने 22 गज की पिच से निकलकर भारत की सांस्कृतिक, आर्थिक और ब्रांड पहचान को भी गहराई से प्रभावित किया है. 11 मई 2025 की रात जब कोहली ने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कहा, तब करोड़ों फैंस की आंखें नम थीं. लेकिन यह केवल एक अध्याय का अंत था—एक ऐसे करियर की शुरुआत नहीं, जो क्रिकेट से परे, विराट की ब्रांड इकोनॉमी को नया विस्तार देने जा रहा है.

    सिर्फ खिलाड़ी नहीं, एक संस्थान हैं कोहली

    कोहली की पहचान आज सिर्फ एक सफल बल्लेबाज की नहीं है. वो भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं. क्रिकेट की दुनिया में जहां तमाम सितारे चमकते हैं, कोहली ने अपनी परिश्रम, निरंतरता और स्टाइल से एक अलग ही मुकाम हासिल किया है.

    2025 में उनकी कुल संपत्ति का आकलन किया गया है करीब 1,050 करोड़ रुपए. यह आंकड़ा उन्हें भारत का दूसरा सबसे अमीर क्रिकेटर बनाता है—सिर्फ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद.

    करियर की ऊंचाइयों से आर्थिक शिखर तक

    BCCI से मिलने वाला वेतन

    कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से A ग्रेड अनुबंध मिला हुआ है, जिसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसके अलावा प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मैच की फीस अलग से है.

    ब्रांड एंडोर्समेंट्स का साम्राज्य

    कोहली आज भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 20 से अधिक ग्लोबल और राष्ट्रीय ब्रांड्स के चेहरे हैं. Puma, Audi, MRF, Myntra, Philips, Himalaya—इन ब्रांड्स की सूची खुद विराट की तरह लंबी है. अनुमान के अनुसार, ब्रांड एंडोर्समेंट्स से उनकी वार्षिक आय 200 करोड़ रुपए के आसपास है.

    बिजनेस में भी कप्तानी की भूमिका

    विराट एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं. उनके निवेश और बिजनेस में शामिल हैं:

    • WROGN (फैशन ब्रांड)
    • Chisel Fitness (जिम चेन)
    • One8 by Puma (लाइफस्टाइल और फुटवियर)
    • Digit Insurance (फिनटेक सेक्टर)

    इन व्यापारों से उनकी अनुमानित सालाना कमाई 40 करोड़ रुपए है.

    शानदार लाइफस्टाइल और रॉयल टेस्ट

    गुरुग्राम का महलनुमा घर

    हरियाणा के गुरुग्राम स्थित डीएलएफ फेज-1 में कोहली का 80 करोड़ रुपए की कीमत वाला शानदार बंगला है. यह 4,500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसमें एक निजी स्विमिंग पूल, अत्याधुनिक जिम, होम थियेटर और योग स्पेस शामिल है.

    मुंबई का स्काई-व्यू अपार्टमेंट

    वर्ली के ओमकार 1973 टावर्स में स्थित उनका 34 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट समुंदर के नज़ारों के साथ-साथ लग्ज़री जीवनशैली का प्रतीक है. 7,171 स्क्वायर फीट में फैले इस घर में शूटिंग के लिए स्टूडियो-ग्रेड स्पेस और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

    अलीबाग का हॉलिडे होम

    महाराष्ट्र के अलीबाग में 13 करोड़ की कीमत वाला छुट्टियों का आशियाना, कोहली और अनुष्का के लिए सुकून की जगह है, जो 3,350 वर्ग मीटर में फैला है.

    टैटू में दर्शन, घड़ियों में क्लास

    कोहली के शरीर पर कुल 12 टैटू हैं, जो उनके व्यक्तिगत दर्शन, संघर्ष और विश्वास को दर्शाते हैं. इनमें से सबसे चर्चित टैटू है "भगवान की आंख", जिसे वो अपनी जिंदगी की 'अंतर्ज्ञान शक्ति' मानते हैं.

    उनकी घड़ियों का संग्रह भी उतना ही अनोखा है—लग्जरी ब्रांड्स की घड़ियां जिनमें Patek Philippe, Rolex और Audemars Piguet शामिल हैं.

    कारों के महाराज: विराट का ऑटोमोबाइल प्रेम

    विराट कोहली का कार कलेक्शन एक शो-रूम से कम नहीं:

    ये कारें कोहली के व्यक्तित्व की विविधता को दर्शाती हैं—स्पोर्टी, क्लासिक, एलिगेंट और पावरफुल.

    करिश्माई पर्सनैलिटी और सामाजिक प्रभाव

    2024 में विराट कोहली देश के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एथलीट बने—उन्होंने 66 करोड़ रुपए की टैक्स राशि चुकाई. यह सिर्फ उनकी कमाई नहीं, बल्कि उनकी जवाबदेही और नैतिकता को दर्शाता है.

    इसके अलावा, कोहली एक पर्यावरण प्रेमी भी हैं. उन्होंने अपने जीवनशैली में बदलाव करते हुए वीगन डाइट अपनाई है, और समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अभियानों में हिस्सा लिया है.

    एक युग का अंत, नई शुरुआत की आहट

    टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कोहली का फोकस वनडे और टी20 प्रारूपों पर रहेगा, लेकिन उनके ब्रांड मूल्य और सामाजिक प्रभाव की यात्रा अब एक नए मोड़ पर है. वो अब केवल ‘क्रिकेटर विराट कोहली’ नहीं, बल्कि ‘भारतीय युवाओं के प्रेरणास्रोत, वैश्विक ब्रांड आइकन और जिम्मेदार नागरिक’ बन चुके हैं.