विराट कोहली ने इंस्टाग्राम से लिया 'रिटायरमेंट'! सर्च करने पर नहीं दिख रही प्रोफाइल, क्या है वजह?

भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरों में शामिल विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर उस वक्त हलचल मच गई, जब देर रात उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक डीएक्टिवेट दिखाई देने लगा.

Virat Kohli Instagram account deactivated what is the reason
Image Source: Social Media

Virat Kohli Instagram: भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरों में शामिल विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर उस वक्त हलचल मच गई, जब देर रात उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक डीएक्टिवेट दिखाई देने लगा. इंस्टाग्राम पर उनका नाम सर्च करने पर प्रोफाइल नज़र नहीं आ रही है, जिससे करोड़ों फैंस हैरानी और चिंता में पड़ गए हैं.

कोहली का अकाउंट सच में उन्होंने खुद बंद किया है या फिर यह किसी तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा है, इस सवाल का जवाब अभी तक साफ नहीं हो पाया है. इस मामले पर न तो विराट कोहली की ओर से और न ही उनकी मैनेजमेंट टीम की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है.

27 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके अकाउंट पर करीब 274 मिलियन (27 करोड़ 40 लाख) फॉलोअर्स थे. ऐसे में उनका अकाउंट अचानक सर्च से गायब हो जाना क्रिकेट और सोशल मीडिया दोनों ही दुनिया में बड़ी चर्चा का विषय बन गया है.

जैसे ही यह खबर फैली, फैंस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर करने शुरू कर दिए. कई यूजर्स यह जानने की कोशिश करते नजर आए कि क्या अकाउंट अस्थायी रूप से बंद किया गया है, या फिर इसे पूरी तरह डीएक्टिवेट कर दिया गया है.

फैंस में बढ़ी बेचैनी, सवालों की बाढ़

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के चाहने वाले लगातार सवाल उठा रहे हैं. कोई इसे निजी फैसला बता रहा है, तो कोई इसे टेक्निकल इश्यू मान रहा है. कुछ फैंस यह भी कयास लगा रहे हैं कि कोहली ने जानबूझकर सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला लिया है.

हालांकि, जब तक खुद विराट या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान नहीं आता, तब तक इन अटकलों पर विराम लगना मुश्किल है.

भाई विकास कोहली का अकाउंट भी नहीं दिखा

इस पूरे मामले को और दिलचस्प तब बना दिया जब मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि विराट कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी सर्च में दिखाई नहीं दे रहा है. यूजर्स जब उनके प्रोफाइल को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें भी “प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है” जैसा संदेश मिल रहा है.

दोनों अकाउंट्स का एक साथ गायब होना लोगों के बीच और ज्यादा सवाल खड़े कर रहा है. क्या यह किसी तकनीकी समस्या का हिस्सा है या फिर किसी सोची-समझी डिजिटल ब्रेक का संकेत इसका जवाब फिलहाल अधूरा है.

सोशल मीडिया से दूरी कोई नई बात नहीं

यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा कदम उठाया हो. इससे पहले भी वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई प्रमोशनल और विज्ञापन पोस्ट हटा चुके हैं. उस वक्त उन्होंने संकेत दिया था कि वह क्रिकेट और परिवार पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं.

कोहली कई बार यह भी कह चुके हैं कि सोशल मीडिया से दूरी उन्हें मानसिक शांति देती है. हालांकि, इस बार पूरा अकाउंट ही नज़र न आना फैंस के लिए चौंकाने वाला है और यही वजह है कि यह मामला तेजी से सुर्खियों में आ गया है.

ये भी पढ़ें- धरती उबल जाएगी, सड़कें पिघलने लगेंगी... ऑक्सफोर्ड ने दी भीषण गर्मी की चेतावनी, भारत के लिए 'रेड अलर्ट'