T20 वर्ल्ड कप में कोहली का ऐसा रिकॉर्ड, जो आज तक नहीं तोड़ पाया कोई खिलाड़ी, अब 2 प्लेयर्स कर सकते हैं बराबरी

    टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा ही बेहतरीन रहा है. हालांकि, इस बार वह वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे क्योंकि उन्होंने T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है और अब उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है.

    Virat Kohli has won the T20 World Cup Player of the Tournament twice a record that Jasprit Bumrah and Sam Curran may equal
    Image Source: Social Media

    टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा ही बेहतरीन रहा है. हालांकि, इस बार वह वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे क्योंकि उन्होंने T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है और अब उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है. लेकिन, कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक कोई और नहीं तोड़ पाया है.

    दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

    विराट कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में दो बार 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड जीता है. 2014 में, उन्होंने 319 रन बनाकर टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, हालांकि भारत को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2016 में कोहली ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और 273 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया. इन दोनों टूर्नामेंटों में उनके अद्भुत प्रदर्शन के कारण उन्हें दो बार यह अवॉर्ड मिला और उनका यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है.

    टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का 1200 से अधिक रन 

    विराट कोहली ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 35 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1292 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन था. इन आंकड़ों के साथ कोहली ने साबित किया है कि टी20 वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मंच पर वह किसी भी परिस्थिति में टीम का नेतृत्व करने और दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.

    सैम करन और बुमराह के पास मौका 

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सैम करन ने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता. करन ने उस टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड भी जीता. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की थी और 15 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड भी हासिल किया. दोनों खिलाड़ी 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए दिखाई देंगे, और अगर इनमें से कोई भी इस टूर्नामेंट में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड जीतता है, तो वह विराट कोहली के दो बार इस अवॉर्ड को जीतने के रिकॉर्ड को बराबरी पर ला सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: WPL 2026: इन पांच अनकैप्ड प्लेयर्स पर होगी सबकी नजर, आज से लीग की हो रही धमाकेदार शुरूआत