वनडे सीरीज से पहले बड़ा धमाका! रोहित और कोहली ने अपने भविष्य पर खोल दिया सबसे बड़ा राज

    टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब नई ऊर्जा के साथ वनडे मैदान में उतर रही है. तीन मैचों की यह सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही है, जहां दर्शकों की निगाहें सिर्फ एक चीज़ पर टिकी हैं. कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली की धमाकेदार वापसी.

    Virat Kohli and Rohit Sharma old video viral on social media before odi match
    Image Source: Social Media

    टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब नई ऊर्जा के साथ वनडे मैदान में उतर रही है. तीन मैचों की यह सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही है, जहां दर्शकों की निगाहें सिर्फ एक चीज़ पर टिकी हैं. कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली की धमाकेदार वापसी. एक महीने के आराम के बाद ये दोनों सीनियर खिलाड़ी फिर से नीली जर्सी पहनकर मैदान में उतरने वाले हैं और यही वजह है कि फैंस में उत्साह चरम पर है.

    रोहित और कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में वनडे करियर को लेकर चली आ रही चर्चाएं लगातार तेज होती जा रही थीं. लेकिन रांची वनडे से पहले दोनों खिलाड़ियों ने अपने हालिया बयानों में अपनी सोच और खेल के प्रति जुनून को जिस तरह सामने रखा, उसने इन अटकलों को एक नया मोड़ दे दिया है.

    “मैं 95% पर नहीं खेल सकता, हमेशा 100% ही दूंगा”

    विराट कोहली ने बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में अपने जज़्बे की असल तस्वीर पेश की. उन्होंने कहा अगर मैं खुद को खेलने के लिए उपलब्ध करता हूं, तो फिर 100% देना ही पड़ेगा. मैंने कभी 95% क्षमता पर खेला ही नहीं. मैं आज भी क्रिकेट का उतना ही आनंद ले रहा हूं और हर फॉर्मेट में खेलने को लेकर उत्साहित रहता हूं. यही मेरी मौजूदा मानसिक स्थिति है.इस बयान से साफ है कि कोहली अभी भी उसी भूख और जुनून के साथ खेल रहे हैं, जो उनके तरुण दिनों की पहचान हुआ करती थी.

    उम्र मायने नहीं रखती, देश के लिए खेलना ही सबसे बड़ा गर्व

    सीरीज से पहले रोहित शर्मा भी अपने मन की बात रखने से नहीं चूके. उन्होंने कहा मैंने 20 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उस समय का जुनून और खेलने की इच्छा आज भी वैसी ही है. चाहे आप 28 साल के हों या 38 के जब देश के लिए उतरते हैं, तो इच्छाशक्ति हमेशा वैसी ही रहती है.”रोहित के इस बयान ने यह साफ कर दिया कि भारतीय कप्तान अभी भी खेल से उतनी ही मोहब्बत रखते हैं और मैदान पर वही पुराना जज़्बा दिखाने के लिए तैयार हैं.

    रांची में पहला वनडे: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच रांची के मैदान में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

    भारत की प्लेइंग इलेवन:

    रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

    साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:

    रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन

    आगे की जंग और रोमांच

    तीन मैचों की यह सीरीज टीम इंडिया के लिए मनोबल वापस पाने का बड़ा मौका है. वहीं रोहित और कोहली की वापसी ने इस मुकाबले को और खास बना दिया है. अब देखना यह है कि क्या यह अनुभवी जोड़ी भारत को जीत की राह पर वापस ले जा पाएगी या नहीं.

    यह भी पढ़ें: Out, नॉट-ऑउट, नो-बॉल...ये सब फैसला लेने वाले अंपायर की कितनी होती है सैलरी? जानें करनी होगी कौन सी पढ़ाई