विराट कोहली संग विंबलडन देखने पहुंचीं अनुष्का शर्मा, कपल का लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

    Virushka at Wimbledon : विंबलडन 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक साथ नजर आना सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस मैच में नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनाउर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ.

    Virat Kohli and Anushka Sharma at Wimbledon Viral
    Image Source: Social Media

    Virushka at Wimbledon : विंबलडन 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक साथ नजर आना सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस मैच में नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनाउर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसे देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं. इस मैच के बाद, नोवाक जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन विराट और अनुष्का के स्टाइलिश लुक ने भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई.

    विराट ने जोकोविच को दी बधाई

    जोकोविच ने पहले सेट में 1-6 से हार के बाद शानदार वापसी की और अगले तीन सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया. उनकी इस शानदार जीत पर विराट कोहली ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. विराट ने इंस्टाग्राम पर जोकोविच की जीत को लेकर लिखा, “क्या मैच था. यह ग्लेडिएटर @djokernole के लिए हमेशा की तरह था.” जोकोविच की यह विंबलडन में 101वीं जीत थी, और अब वह क्वार्टर फाइनल में फ्लावियो कोबोली से भिड़ेंगे.

    विराट और अनुष्का का नया स्टाइल

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ने इस मैच के दौरान अपने फैशनेबल लुक से सभी को चौंका दिया. दोनों सेंटर कोर्ट स्टैंड में नजर आए और उनका स्टाइल देखने लायक था. विराट को क्लासी टेलर्ड टैन ब्राउन ब्लेजर के साथ व्हाइट शर्ट और पैटर्न वाली ग्रे टाई पहने हुए देखा गया. इस लुक को उन्होंने मैचिंग ट्राउजर के साथ पूरा किया. वहीं, अनुष्का शर्मा भी कम नहीं थीं, उन्होंने व्हाइट कलर का स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर और मैचिंग टॉप पहना था, जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था.

    सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें और वीडियो

    विराट और अनुष्का की विंबलडन में साथ में बैठी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी इस मैच की झलक शेयर की, जिससे उनके फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया. विराट और अनुष्का का यह लुक केवल फैशन की दुनिया में ही नहीं, बल्कि खेल और फिल्म इंडस्ट्री में भी चर्चा का विषय बन गया है.

    यह भी पढ़ें: 'सीरियल की विरासत का सम्मान...', क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वापसी पर स्मृति ईरानी का रिएक्शन