2 साल खास: 'द केरल स्टोरी' की रिलीज के बाद विपुल अमृतलाल शाह ने क्यों ठुकराई थी पुलिस सुरक्षा?

    विपुल अमृतलाल शाह उन फिल्ममेकर्स में से हैं जिन्होंने दर्शकों को कुछ यादगार फिल्में दी हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी 'द केरल स्टोरी', जो 2023 में रिलीज़ हुई थी और अब इसकी रिलीज़ को दो साल पूरे हो चुके हैं.

    Vipul Amritlal Shah reject police protection after the release of The Kerala Story
    Image Source: Social Media

    विपुल अमृतलाल शाह उन फिल्ममेकर्स में से हैं जिन्होंने दर्शकों को कुछ यादगार फिल्में दी हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी 'द केरल स्टोरी', जो 2023 में रिलीज़ हुई थी और अब इसकी रिलीज़ को दो साल पूरे हो चुके हैं. 'लव जिहाद' जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म ने पूरे देश में ज़बरदस्त चर्चा बटोरी थी. यह फिल्म जहां एक तरफ हिंदुत्व के नजरिए से एक विवादित सच्चाई को सामने लाने की कोशिश थी, वहीं दूसरी तरफ ये विपुल शाह के बेबाक फिल्ममेकिंग स्टाइल की मिसाल भी बनी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार ओपनिंग ली और देशभर में ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला.

    क्या आपको पता है कि 'द केरल स्टोरी' जैसी विवादों में घिरी फिल्म रिलीज़ होने के बाद भी विपुल अमृतलाल शाह ने पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था?

    पुलिस सुरक्षा लेने से साफ मना कर दिया

    जब 'द केरल स्टोरी' रिलीज़ हुई थी, तब इसे लेकर देशभर में मिलेजुले रिएक्शन आए. कहीं सराहना हुई तो कहीं विरोध, यहां तक कि राजनीतिक पार्टियों की तरफ से भी सवाल उठे और विरोध प्रदर्शन हुए. लेकिन इन सबके बीच भी विपुल अमृतलाल शाह ने पुलिस सुरक्षा लेने से साफ मना कर दिया. 

    इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "थोड़ा डर जरूर था, लेकिन हमने पहले ही तय कर लिया था कि हम पुलिस प्रोटेक्शन नहीं लेंगे. क्योंकि मुझे लगा कि अगर मेरी कोई तस्वीर पुलिस सुरक्षा के साथ आती है, तो उसका गलत मैसेज जाएगा. ये लगेगा कि अगर हम अपने देश में रहते हुए एक सच्ची कहानी नहीं सुना सकते और खुलकर घूम-फिर नहीं सकते, तो फिर हम कैसे कह सकते हैं कि हमारा देश सुपरपावर है? मुझे लगा कि ये बहुत गलत संदेश होगा."

    नौंवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

    ‘द केरल स्टोरी’ अपनी बेबाक कहानी और संवेदनशील मुद्दों को बिना किसी हिचक के छूने की वजह से खास बन गई थी. इस फिल्म ने न सिर्फ लोगों को सोचने पर मजबूर किया, बल्कि कई जरूरी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बहस की शुरुआत भी की. जहां एक तरफ फिल्म ने देशभर में चर्चाएं छेड़ीं, वहीं दूसरी तरफ ये बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने में कामयाब रही. दुनियाभर में करीब ₹303.97 करोड़ की कमाई कर के ये 2023 की नौंवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी.

    वहीं दूसरी ओर, विपुल अमृतलाल शाह अब अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म 'हिसाब' की तैयारी में जुटे हैं. ये एक हीस्ट थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जायदीप अहलावत और शेफाली शाह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बन रही ये फिल्म 2025 के दूसरे हिस्से में रिलीज़ होने की उम्मीद है.

    ये भी पढ़ें- गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करेगा इजराइल, वॉर कैबिनेट ने दी मंजूरी, रिजर्व सैनिकों को भी बुलाया गया