एक ओर फिल्मी गलियारों में हलचल मच गई जब यह खबर आई कि विक्रांत मैसी ने फरहान अख्तर की अगली बिग-बजट फिल्म 'डॉन 3' से स्वेच्छा से अलग होने का फैसला किया है. इस फिल्म में विक्रांत को एक स्कैमस्टर विलेन के रोल के लिए कास्ट किया गया था, जो रणवीर सिंह के डॉन अवतार के सामने चुनौती पेश करता. बताया गया है कि विक्रांत को अपने किरदार की स्क्रिप्ट में गहराई और परतें नहीं दिखीं.
साथ ही, इस रोल के लिए उन्हें एक बड़ा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करना होता जिसमें न सिर्फ मसल गेन, बल्कि लुक में भी भारी बदलाव शामिल था. यही कारण था कि उन्होंने इस ऑफर को विनम्रता से ठुकरा दिया.
फिल्म की टीम के लिए नई कास्टिंग बन गई चुनौती
पहले ही कियारा आडवाणी ने फिल्म से प्रेग्नेंसी के चलते नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद उनकी जगह कृति सेनन को फाइनल किया गया. अब विक्रांत के हटने से फिल्म की कास्टिंग टीम एक बार फिर नये चेहरों की तलाश में जुट गई है. विजय देवरकोंडा और आदित्य रॉय कपूर के नाम इस विलेन रोल के लिए सामने आ रहे हैं. दोनों एक्टर्स में वो ग्लैमर और तीव्रता है, जो ‘डॉन’ जैसी फिल्म की मांग होती है. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
क्या विक्रांत ने एक बड़ा मौका गंवा दिया
‘डॉन 3’ जैसी हाई-विजिबिलिटी फिल्म को छोड़ना कोई हल्का फैसला नहीं है. खासकर तब, जब उनकी पिछली फिल्म फेल हो चुकी हो. इंडस्ट्री के कई जानकार मानते हैं कि विक्रांत ने अपने करियर का एक अहम मौका गंवा दिया है. हालांकि, विक्रांत मैसी उन कलाकारों में से हैं जो स्क्रिप्ट और कैरेक्टर डेप्थ को तवज्जो देते हैं, न कि केवल स्टार वैल्यू को. यही वजह है कि उन्होंने इस फिल्म को छोड़ना बेहतर समझा.
अब देखने वाली बात ये होगी कि विक्रांत मैसी अगली बार किस तरह की भूमिका में नज़र आते हैं और क्या ‘डॉन 3’ अपने दमदार कास्टिंग के साथ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं. एक तरफ फिल्म की टीम को अपनी नई कास्टिंग पर दांव लगाना है, वहीं विक्रांत को अब अगली परफॉर्मेंस से आलोचकों और फैंस दोनों को चुप कराना होगा.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही है ‘भाग मिल्खा भाग’, फिर शुरू होगी दौड़