आखिर कितनी है विजय माल्या की नेट वर्थ? 14 हजार करोड़ वसूली के बाद भी जी रहे लेविश लाइफ

    कभी भारत के चर्चित उद्योगपतियों में शुमार रहे विजय माल्या ने लंबे समय बाद खुलकर अपने जीवन और विवादों पर बात की है. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर दिए गए चार घंटे के इंटरव्यू में उन्होंने किंगफिशर एयरलाइंस की नाकामी से लेकर खुद पर लगे भगोड़े और धोखाधड़ी के आरोपों पर अपनी राय रखी. इस बातचीत में उन्होंने अपनी संपत्ति, लाइफस्टाइल और भारत छोड़ने के पीछे की कहानी को भी विस्तार से बताया.

    Vijay malya net worth living levish life
    Image Source: Social Media

    कभी भारत के चर्चित उद्योगपतियों में शुमार रहे विजय माल्या ने लंबे समय बाद खुलकर अपने जीवन और विवादों पर बात की है. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर दिए गए चार घंटे के इंटरव्यू में उन्होंने किंगफिशर एयरलाइंस की नाकामी से लेकर खुद पर लगे भगोड़े और धोखाधड़ी के आरोपों पर अपनी राय रखी. इस बातचीत में उन्होंने अपनी संपत्ति, लाइफस्टाइल और भारत छोड़ने के पीछे की कहानी को भी विस्तार से बताया.

    माल्या की संपत्ति: अरबों में अब भी कायम है रुतबा

    एक समय था जब विजय माल्या का नाम रईसी और शोहरत का पर्याय माना जाता था. यूनाइटेड ब्रुअरीज ग्रुप से शुरू हुई उनकी कारोबारी यात्रा ने उन्हें देश के सबसे प्रभावशाली बिजनेस टायकून्स में शुमार कर दिया था. फोर्ब्स की रिपोर्ट (2013): अनुमानित संपत्ति $750 मिलियन. इंडिपेंडेंट यूके (2022): अनुमानित नेटवर्थ $1.2 बिलियन हालांकि बैंकों का कर्ज चुकाने की प्रक्रिया और भारत सरकार द्वारा संपत्ति जब्त करने के बावजूद माल्या आज भी लंदन में एक भव्य बंगले में रहते हैं.

    9,000 करोड़ का कर्ज और सवालों के घेरे में संपत्ति की नीलामी

    माल्या पर 17 भारतीय बैंकों से लिए गए कर्ज को लेकर लगभग 6,200 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) बकाया है. जबकि सरकार का कहना है कि यह आंकड़ा 9,000 करोड़ रुपये तक पहुंचता है. सरकार अब तक 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त और नीलाम कर चुकी है. लेकिन माल्या का सवाल है, "वो कौन सी संपत्ति बेची गई है?"

    व्यवसायी से लेकर विवादों तक की कहानी

    विजय माल्या की यात्रा एक सफल बिजनेसमैन के रूप में शुरू हुई थी. मात्र 400 रुपये मासिक वेतन की नौकरी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले माल्या ने अपने पिता की मृत्यु के बाद यूनाइटेड ब्रुअरीज ग्रुप की कमान संभाली और किंगफिशर बीयर को देश में नंबर वन ब्रांड बना दिया.

    उनकी संपत्तियों में शामिल हैं

    न्यूयॉर्क के ट्रंप टॉवर में पेंटहाउस, फ्रांस में "ले ग्रांडे जार्डिन एस्टेट", ट्रंप प्लाजा में तीन लग्जरी कॉन्डो (दो बेटी के नाम से संयुक्त स्वामित्व में)

    सिद्धार्थ माल्या: मॉडलिंग से मानसिक स्वास्थ्य तक की यात्रा
    विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या अब पिता के नक्शेकदम पर नहीं चल रहे. उन्होंने ग्लैमर और सामाजिक कार्यों की राह पकड़ी. मॉडलिंग, अभिनय, ब्रांड मार्केटिंग और अब मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता उनकी पहचान है. उन्होंने लिखी हैं दो किताबें "If I’m Honest: A Memoir of My Mental Health Journey" "Sad-Glad" लंदन में बसे सिद्धार्थ आजकल मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई शो और सेशन्स होस्ट करते हैं.

    यह भी पढ़ें: आंतकी और पीड़ित को साथ रखना बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, पाकिस्तान को जयशंकर का सीधा संदेश