कौन हैं विहान मल्होत्रा, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा शतक? कोहली के साथ जल्द आएंगे नजर

Vihaan Malhotra: अंडर-19 विश्व कप 2026 के सुपर-6 मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Vihaan Malhotra who scored a century against Zimbabwe Will be seen with Kohli soon
Image Source: Social Media

Vihaan Malhotra: अंडर-19 विश्व कप 2026 के सुपर-6 मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम में एक युवा बल्लेबाज ने हालात को पूरी तरह बदल दिया और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

भारतीय टीम को शुरुआत में ही झटके लगे. सलामी बल्लेबाज एरोन जॉर्ज, कप्तान आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. शुरुआती ओवरों में विकेट गिरने से भारतीय पारी दबाव में नजर आई.

हालांकि, पारी की शुरुआत कर रहे वैभव सूर्यवंशी ने नई गेंद का डटकर सामना किया और आक्रामक अंदाज में 52 रन बनाए. वैभव ने कुछ समय तक अकेले ही मोर्चा संभाले रखा, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी पूरी तरह मध्यक्रम पर आ गई.

पांचवें नंबर पर उतरे विहान मल्होत्रा ने पलटा मैच

असली कहानी तब शुरू हुई जब पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विहान मल्होत्रा क्रीज पर आए. दबाव भरी स्थिति में उतरे विहान ने बेहद संयम और समझदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने जल्दबाजी नहीं दिखाई और विकेट को संभालते हुए रन गति बनाए रखी.

विहान ने 109 गेंदों पर नाबाद 107 रन की शानदार पारी खेली. खास बात यह रही कि उन्होंने इस शतकीय पारी में केवल 7 चौके लगाए, जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने स्ट्राइक रोटेशन और टिककर बल्लेबाजी करने पर ज्यादा ध्यान दिया. उनकी पारी ने भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई.

मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया

जब चारों ओर से विकेट गिरने का दबाव था, उस समय विहान मल्होत्रा ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि दूसरे बल्लेबाजों को टिकने का समय भी दिया. यही वजह रही कि भारत अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 352 रन तक पहुंच सका.

उनकी पारी यह दिखाती है कि विहान सिर्फ आक्रामक बल्लेबाज नहीं, बल्कि मैच की स्थिति को समझने वाले परिपक्व खिलाड़ी भी हैं. अंडर-19 स्तर पर ऐसी समझ उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है.

कौन हैं विहान मल्होत्रा?

19 साल के विहान मल्होत्रा पंजाब के पटियाला से आते हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और साथ ही ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. इसके अलावा वह बाएं हाथ से गेंदबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं, जिससे वह टीम के लिए एक उपयोगी ऑलराउंडर साबित होते हैं.

पिछले साल अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर भी विहान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा था. लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने खुद को भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है.

विराट कोहली और शुभमन गिल हैं आदर्श

विहान मल्होत्रा अपने खेल के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल को अपना आदर्श मानते हैं. उनकी बल्लेबाजी में धैर्य, फिटनेस और रन बनाने की भूख साफ नजर आती है, जो इन दोनों दिग्गजों की झलक देती है.

आईपीएल 2026 में विराट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे

अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद विहान का सफर अब आईपीएल तक पहुंच चुका है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.

इसका मतलब यह हुआ कि विहान जल्द ही अपने आदर्श विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते नजर आएंगे. युवा खिलाड़ी के लिए यह सीखने और खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा.

क्या आईपीएल में मिलेगा डेब्यू का मौका?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या विहान मल्होत्रा को आईपीएल 2026 में आरसीबी की ओर से खेलने का मौका मिलेगा. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के बीच युवा विहान को खुद को साबित करना होगा. हालांकि, अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनका संयमित शतक यह संकेत जरूर देता है कि अगर मौका मिला, तो वह बड़े मंच पर भी जिम्मेदारी निभाने की काबिलियत रखते हैं.

ये भी पढ़ें- ISRO में नौकरी का सुनहरा मौका, लीगल कंसलटेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानिए योग्यता और सैलरी