सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कब होगा लॉन्च? और फीचर्स

    हीरो मोटोकॉर्प की ईवी ब्रांड Vida ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में एक बार फिर हलचल मचा दी है. कंपनी अब एक नया और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटरVida VX2—1 जुलाई 2025 को लॉन्च करने जा रही है.

    Vida electric scooter on subscription plan know price and feature details
    Image Source: Social Media

    हीरो मोटोकॉर्प की ईवी ब्रांड Vida ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में एक बार फिर हलचल मचा दी है. कंपनी अब एक नया और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटरVida VX2—1 जुलाई 2025 को लॉन्च करने जा रही है. खास बात यह है कि Vida VX2 को Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल के तहत पेश किया जाएगा, जिससे इसकी शुरुआती कीमत बेहद किफायती हो सकती है.

    क्या है Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल?

    BaaS एक इनोवेटिव सब्सक्रिप्शन मॉडल है, जिसमें ग्राहक स्कूटर की बैटरी को खरीदने की बजाय रेंट पर ले सकते हैं. इससे न केवल स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत कम हो जाती है, बल्कि यूजर को मेंटेनेंस और रिप्लेसमेंट का झंझट भी नहीं उठाना पड़ता. यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए बेहद उपयोगी है जो लागत को लेकर सतर्क रहते हैं और लचीलापन चाहते हैं.

    कौन-कौन से प्लान्स हो सकते हैं उपलब्ध?

    Vida VX2 के लिए कंपनी अलग-अलग यूसेज पैटर्न को ध्यान में रखते हुए कई बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान्स ला सकती है. डेली कम्यूटर प्लान: रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाने वालों के लिए. वीकेंड प्लान: कभी-कभार राइड लेने वाले यूजर्स के लिए. अनलिमिटेड प्लान: लंबी दूरी तय करने वालों और रेगुलर राइडर्स के लिए. इन प्लान्स से ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुन सकेंगे और पैसे की भी बचत कर पाएंगे.

    डिजाइन और फीचर्स में क्या होगा खास?

    Vida VX2, Vida Z कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे पहली बार EICMA में प्रदर्शित किया गया था. यह Vida V2 से एक किफायती वेरिएंट होगा, जिसमें. यूथफुल और ट्रेंडी कलर ऑप्शंस, हल्का और प्रभावी बैटरी पैक, कॉम्पैक्ट और सिंपल डिजाइन, डिजिटल मिनी TFT डिस्प्ले, इन सब फीचर्स के साथ VX2 खासतौर पर बजट-कॉन्शस ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

    बुकिंग, डिलीवरी और उपलब्धता

    Hero MotoCorp ने जानकारी दी है कि बुकिंग और डिलीवरी लॉन्च के दिन से ही शुरू कर दी जाएगी. पहले चरण में Vida VX2 को देश के प्रमुख महानगरों में उपलब्ध कराया जाएगा.

    किससे होगा सीधा मुकाबला?

    लॉन्च के बाद Vida VX2 का सीधा मुकाबला निम्न इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा. बजाज चेतक 3001, ओला S1 एयर, एथर 450S, TVS iQube (बेस वर्जन), Vida VX2 की खासियत होगी – किफायती प्राइस, बैटरी सब्सक्रिप्शन की सुविधा और हीरो ब्रांड की विश्वसनीयता.

    यह भी पढ़ें: बिना RC और ड्राइविंग लाइसेंस चला सकते हैं ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 40 हजार रुपए से शुरू, देखें