Varanasi Miyazaki Mango: कभी आपने ऐसा आम देखा है, जिसकी सुरक्षा किसी सेलिब्रिटी या राजनेता से कम न हो? वाराणसी के एक छोटे से गांव बबियांव में एक किसान ने ऐसा कर दिखाया है. यहां आम के एक पेड़ की न केवल 24 घंटे निगरानी होती है, बल्कि उसके लिए सुरक्षाकर्मी और CCTV कैमरे भी तैनात किए गए हैं. वजह है इस आम की अनोखी किस्म. मियाजाकी आम, जिसे दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है.
अद्भुत स्वाद, लाजवाब रंग, जबरदस्त कीमत
मियाजाकी आम की कीमत सुनकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएं. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 2 से 3 लाख रुपये प्रति किलो है. इस दुर्लभ किस्म का आम जापान में उगाया जाता है, लेकिन वाराणसी के किसान शैलेंद्र कुमार रघुवंशी ने इसे भारत की ज़मीन पर पनपाने का साहसिक और सफल प्रयास किया है.
शैलेंद्र ने साल 2021 में पुणे की एक कंपनी से मियाजाकी आम का पौधा मंगवाया. खास देखरेख और वैज्ञानिक विधियों से इसे पाला-पोसा गया और अब दो साल बाद इसमें पहली बार फल लगने लगे हैं. इस आम का रंग गहरे लाल रंग का होता है, जो सूर्योदय की लालिमा जैसा दिखाई देता है. स्वाद के साथ-साथ यह विटामिन और मिनरल्स का भी खजाना माना जाता है.
24 घंटे पहरा, हाई-प्रोफाइल सिक्योरिटी
इस आम की कीमत और खासियत को देखते हुए शैलेंद्र ने इसके चारों ओर सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किया है. दो सुरक्षाकर्मी हर वक्त निगरानी में रहते हैं और CCTV कैमरों से इसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है. यह किसी VVIP की सुरक्षा से कम नहीं है.
किसानों के लिए बन सकता है उम्मीद की किरण
शैलेंद्र अब इस खास प्रजाति के 120 पौधे तैयार कर चुके हैं और इन्हें 1000 रुपये प्रति पौधे की दर से बेचने की योजना बना रहे हैं. अगर पौष्टिकता के परीक्षण में यह आम सफल रहा, तो यह उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में किसानों के लिए एक नई संभावना का द्वार खोल सकता है. इस असाधारण पहल ने गांव को चर्चा में ला दिया है. लोग दूर-दूर से इस कीमती आम को देखने आ रहे हैं और शैलेंद्र के इस नवाचार की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में 514 करोड़ की लागत बनेगा एक और एक्सप्रेसवे, योगी सरकार ने दी हरी झंडी, जानें कब तक होगा तैयार