IPL 2025 में मंगलवार, 20 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में अहम बढ़त हासिल कर ली. इस मुकाबले की सबसे बड़ी खासियत रही 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी, जिसने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 188 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने इसे आसान बना दिया. उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 57 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. खास बात यह रही कि उन्होंने अनुभवी स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी बखूबी खेला और मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाए. इस सीजन में वैभव पहले भी एक शतक लगा चुके हैं और अब यह अर्धशतक उनके निरंतर प्रदर्शन को साबित करता है.
Vaibhav Suryanshi Touches MS Dhoni's feet
— THaLa (@7_MSDthala) April 21, 2025
That's the level of respect MS Dhoni has earned ❤️🙏 pic.twitter.com/l8UXSOL0no
धोनी के पैर छूकर जीता दिल
मैच के बाद मैदान पर एक भावुक पल उस समय देखने को मिला जब वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों के बीच कुछ क्षणों की बातचीत भी हुई. यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और क्रिकेट फैंस के दिलों को छू गया. वैभव का यह विनम्रता भरा अंदाज़ यह दिखाता है कि युवा खिलाड़ियों में न केवल प्रतिभा, बल्कि संस्कार भी मौजूद हैं.
राजस्थान के अन्य खिलाड़ियों का योगदान
प्लेऑफ की उम्मीदों को मिला मज़बूती
इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ की संभावनाएं और मज़बूत हो गई हैं. वहीं, वैभव सूर्यवंशी जैसा युवा खिलाड़ी टीम के लिए आने वाले मैचों में एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला न केवल रोमांचक रहा, बल्कि एक भविष्य के सितारे की चमक भी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के प्लेऑफ शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल, लखनऊ शिफ्ट हुआ RCB-SRH मैच