IPL 2025 के प्लेऑफ शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल, लखनऊ शिफ्ट हुआ RCB-SRH मैच

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ और फाइनल से जुड़ा बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट के सबसे निर्णायक मुकाबलों की मेज़बानी के लिए स्थान तय कर दिए हैं.

    IPL 2025 playoff and final will be played on this ground
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ और फाइनल से जुड़ा बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट के सबसे निर्णायक मुकाबलों की मेज़बानी के लिए स्थान तय कर दिए हैं. बोर्ड द्वारा मंगलवार को आयोजित की गई अहम बैठक में यह तय किया गया कि इस वर्ष का IPL फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके साथ ही क्वालिफायर-2 मुकाबला भी यहीं होगा.

    इसी के साथ BCCI ने यह भी स्पष्ट किया कि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले मोहाली के पास बने नए मुल्लानपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. इस फैसले को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब यह नया स्टेडियम IPL प्लेऑफ जैसे हाई-प्रोफाइल मैचों की मेजबानी करेगा.

    बदलते मौसम का प्रभाव:

    इस सीजन में IPL को मौसम के लगातार बदलते मिज़ाज का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग द्वारा बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद, 23 मई को होने वाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है.

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले से ही बेंगलुरु की ओर रवाना होने की तैयारी में थी, लेकिन अचानक लिए गए इस फैसले के बाद उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी और अब लखनऊ में ही ठहराव बनाए रखेंगी. बोर्ड के इस निर्णय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मौसम के कारण कोई मुकाबला रद्द न हो और प्रतियोगिता की निष्पक्षता बनी रहे.

    भारत-पाक तनाव विराम का कारण

    गौरतलब है कि IPL 2025 सीजन में एक असामान्य स्थिति भी सामने आई, जब भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से 9 मई को टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा. हालांकि, स्थिति में सुधार आने पर 17 मई से शेष मैचों की फिर से शुरुआत कर दी गई.

    इस प्रकार का व्यवधान IPL के इतिहास में दुर्लभ है और इसने दर्शकों और फ्रेंचाइज़ियों दोनों के लिए अप्रत्याशित चुनौतियाँ उत्पन्न कीं. लेकिन BCCI ने तमाम असमर्थताओं के बावजूद टूर्नामेंट को व्यवस्थित रूप से पुनः पटरी पर ला खड़ा किया.

    तीन टीमें प्लेऑफ में, एक बाकी

    61 मुकाबलों के बाद IPL 2025 में तीन टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं — गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात की एकतरफा जीत (10 विकेट से) ने इस समीकरण को तय किया.

    अब बचे हुए प्लेऑफ स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. दोनों टीमों को अपने-अपने अंतिम मैचों में जीत दर्ज करनी होगी और रनरेट भी एक निर्णायक कारक होगा. ऐसे में IPL के लीग चरण के अंतिम मुकाबले रोमांच की चरमसीमा तक पहुंचने वाले हैं.

    अब 2 घंटे का अतिरिक्त वेटिंग टाइम

    BCCI ने एक और अहम बदलाव करते हुए सभी बचे हुए मैचों के लिए अतिरिक्त वेटिंग टाइम को 60 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया है. यह फैसला लगातार हो रही बारिश और संभावित रुकावटों को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

    नए नियम के अनुसार:

    पहले: लीग मैचों के लिए 60 मिनट, प्लेऑफ के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय था.

    अब: सभी मैचों के लिए 120 मिनट का रिज़र्व टाइम उपलब्ध होगा.

    इस बदलाव से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बारिश या किसी अन्य कारण से प्रभावित मुकाबले हर हाल में पूरे कराए जा सकें.

    नरेंद्र मोदी स्टेडियम:

    IPL 2025 का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. यह स्टेडियम महज़ एक खेल परिसर नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के शौर्य और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रतीक बन चुका है.

    इस स्टेडियम की खासियतें:

    • 132,000 दर्शकों की क्षमता, जो विश्व की किसी भी अन्य क्रिकेट स्टेडियम से अधिक है.
    • 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्माण, जो इसे दुनिया के सबसे आधुनिक स्पोर्ट्स परिसरों में शामिल करता है.
    • 11 मल्टीपल पिचें — लाल और काली मिट्टी से बनीं, जो बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों को समान चुनौती देती हैं.
    • परछाई मुक्त एलईडी लाइटिंग, जिससे फील्डिंग में बाधा नहीं आती.
    • 30 मिनट में मैदान सुखाने वाला ड्रेनेज सिस्टम, जो बारिश के बावजूद खेल को शीघ्र शुरू करने में सहायक है.
    • 13,000 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पेस, जो किसी भी बड़े आयोजन के लिए लॉजिस्टिक्स को आसान बनाता है.

    मुल्लानपुर स्टेडियम को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

    मोहाली के समीप स्थित मुल्लानपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जिसे हाल ही में तैयार किया गया है, अब IPL जैसे विश्व-प्रसिद्ध टूर्नामेंट के प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करेगा. यह स्टेडियम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की नई पहचान है और इससे राज्य को राष्ट्रीय और वैश्विक क्रिकेट मानचित्र पर और मजबूती मिलेगी.

    ये भी पढ़ें- भारत के बाद अफगानिस्तान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी, कुनार नदी पर बना रहा डैम, क्या होगा इसका असर?