Cobra selfie: कभी आपने सोचा है कि अगर एक ज़हरीला किंग कोबरा आपकी आंखों के सामने आपके ही कमरे में फन फैलाए बैठा हो और आप उसे देखकर भी हिलें-डुलें नहीं? सुनने में यह किसी फिल्म का सीन लग सकता है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की सांसें थाम दी हैं. एक लड़का, अपने बिस्तर पर बिल्कुल शांत लेटा है, और उसकी आंखों के सामने एक 10 फीट लंबा किंग कोबरा कमरे में रेंग रहा है. यही नहीं, अगले ही पल वह शख्स उसी सांप के साथ सेल्फी लेने लगता है, मानो ये कोई सामान्य बात हो. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दंग हैं.
जब कमरे में आया कोबरा
ट्विटर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशाल किंग कोबरा कैसे एक युवक के कमरे में घुस आता है. सांप न केवल कमरे के भीतर आता है, बल्कि युवक के बिस्तर और चादर के ऊपर से होकर गुजरता है और वो युवक ऐसे रिएक्ट कर रहा है जैसे कुछ हुआ ही ना हो.
सेल्फी विद कोबरा
वीडियो के दूसरे हिस्से में वही युवक, अब अपने फोन से किंग कोबरा के साथ वीडियो और सेल्फी लेता दिख रहा है. वो कहता है – "थोड़ी देर पहले ये मेरे पैरों के पास था." सांप सामने बैठा है, फन फैलाए हुए और युवक की ओर देख रहा है — एक रौंगटे खड़े कर देने वाला पल, जिसे देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं: क्या यह पालतू सांप है या फिर युवक ने मौत को गले लगाने की कसम खा ली है?
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तराखंड का है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि यह पालतू सांप हो सकता है. कुछ ने अनुमान लगाया कि सांप के ज़हरीले दांत निकाल दिए गए होंगे. वहीं कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि कोबरा अक्सर शर्मीले होते हैं, और बिना उकसावे के हमला नहीं करते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल पहले वीडियो को 2 लाख से ज़्यादा व्यूज और दूसरे वीडियो को 26 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कमेंट्स में लोग कह रहे हैं कि, "भाई ये देखकर ही सांस अटक गई!" एक यूज़र ने लिखा कि "शायद यह करैत है, लेकिन फिर भी, कोई ज़रा भी नहीं हिला?" एक अन्य यूज़र ने लिखा कि "हो सकता है जहरीले दांत हटा दिए गए हों."
ये भी पढ़ें: घर है या नागलोक.. महराजगंज में शौचालय की टंकी से निकले 70 से ज़्यादा जहरीले सांप, देखें VIDEO