उत्तराखंड में पाखंडियों पर कार्रवाई, पुलिस ने पकड़े 25 ढोंगी बाबा, धामी सरकार का ऑपरेशन कालनेमि जारी

    उत्तराखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत शुक्रवार, 11 जुलाई को एक बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान में पुलिस ने 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है.

    Uttarakhand Police arrested 25 fake baba Operation Kalanemi
    Image Source: Social Media

    Uttarakhand Operation Kalanemi: उत्तराखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत शुक्रवार, 11 जुलाई को एक बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान में पुलिस ने 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है. यह अभियान उत्तराखंड में धार्मिक पाखंड और ठगी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किया गया है.

    'ऑपरेशन कालनेमि' का उद्देश्य

    उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बढ़ते धार्मिक पाखंडियों और उनके गिरोहों पर कड़ी नजर रखने के लिए 'ऑपरेशन कालनेमि' शुरू किया है. इन पाखंडियों का मुख्य उद्देश्य जनता को भ्रमित करके ठगी, धोखाधड़ी और वशीकरण जैसे अपराधों में फंसा लेना है. विशेष रूप से महिलाएं और युवा वर्ग इन बाबाओं के झांसे में आकर शिकार बन जाते हैं. पुलिस अब ऐसे गिरोहों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

    ठगी करने वाले बाबाओं पर कार्रवाई

    एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने अब तक 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है. जब एसएसपी खुद नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में गए, तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग सड़क किनारे बाबा के वेश में बैठकर राहगीरों को मंत्र-तंत्र, ग्रह-नक्षत्र और भाग्य बदलने के झूठे वादे कर रहे थे. इन लोगों के पास न तो कोई धार्मिक प्रमाण था, न ही अपने दावों को साबित करने का कोई तरीका. पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार कर लिया.

    बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार

    गिरफ्तार किए गए बाबाओं में से एक व्यक्ति बांग्लादेश का नागरिक रूकन रकम उर्फ शाह आलम निकला, जो भारत में साधु बनकर लोगों को ठग रहा था. रूकन रकम का संबंध ढाका के टंगाईल जिले से है और उसे भारत आने के बाद भारतीय कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है और पुलिस अब उसकी गहन पूछताछ कर रही है.

    उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. देवभूमि की पवित्रता और श्रद्धा को बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. जनता से अपील की गई है कि अगर वे किसी ऐसे व्यक्ति को देखें जो साधु-संत का वेश धारण कर असामान्य व्यवहार करता है या लोगों को धोखा देने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. राज्य सरकार और पुलिस की यह कार्रवाई धर्म और विश्वास की आड़ में चल रहे अपराधों को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

    ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब ठग बाबाओं की खैर नहीं! प्रदेश में चलाया जाएगा ऑपरेशन कालनेमि, CM धामी ने दिए निर्देश