Noida: अपराधियों के लिए काल बनी कल की रात! सीएम योगी के आगमन से पहले तबातोड़ एनकाउंटर, कई मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

    Noida Police Encounter: नोएडा में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से पहले अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली. शुक्रवार रात नोएडा पुलिस ने अपराध की दुनिया में खौफ बन चुके बदमाशों पर जोरदार कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ की. 

    Uttar Pradesh Noida nightmare for criminals Fierce encounter before CM Yogi arrival
    Image Source: Social Media/ X

    Noida Police Encounter: नोएडा में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से पहले अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली. शुक्रवार रात नोएडा पुलिस ने अपराध की दुनिया में खौफ बन चुके बदमाशों पर जोरदार कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ की. 

    इन मुठभेड़ों में पुलिस ने तीन बदमाशों को घायल करते हुए धर दबोचा, जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गए बदमाशों में 25 हजार का इनामी अपराधी भी शामिल है. सभी घटनाएं नोएडा जोन में घटित हुई हैं, और यह ऑपरेशन पुलिस की सख्ती और तत्परता का साफ संकेत देता है.

    सेक्टर-126 में हिस्ट्रीशीटर से आमना-सामना

    डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने जानकारी दी कि सेक्टर-126 के पुस्ता रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बाइक नजर आई. रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार तेजी से भागा और पीछा करने पर पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह (नवादा, बिहार) के रूप में हुई है, जो एक शातिर अपराधी है.

    25 हजार के इनामी बदमाश पर चला पुलिस का शिकंजा

    फेस-1 थाना क्षेत्र में हुई दूसरी मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश दानिश (30) को घायल कर पकड़ा. दानिश दिल्ली और नोएडा में कई मामलों में वांछित था. पुलिस के अनुसार, दानिश का एक साथी अंधेरे में भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है. दानिश के खिलाफ नोएडा में 9 से अधिक केस दर्ज हैं.

    दिल्ली का कुख्यात बदमाश निखिल धराया

    सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक और शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान निखिल उर्फ वीराना उर्फ नितिन (24) के रूप में हुई है, जो दिल्ली के सीमापुरी इलाके का रहने वाला है. इस पर दिल्ली में लूट, चोरी और हथियारों से संबंधित कुल 10 केस दर्ज हैं.

    स्कूटी सवार बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

    सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार बदमाश को रोका. आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह दबोच लिया गया. बदमाश की पहचान अजय ईश्वर (25) निवासी न्यू सीलमपुर, दिल्ली के रूप में हुई है.

    यह भी पढ़ें- बर्बाद हो जाएगा अमेरिका…क्या कोर्ट की फटकार के बाद U-टर्न लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति?