Uttar Pradesh News: UP के SP नेता Vinay Shankar Tiwari के दफ्तरों पर ED की छापेमारी

कंदरप और गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़े करोड़ों रुपये के बैंक लोन घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार सुबह ईडी की एक टीम सुमेर सागर स्थित पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के आवास पहुंची, जहां पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि चिल्लूपार से विधायक रह चुके पूर्व मंत्री के बेटे व सपा नेता विनय शंकर तिवारी और उनके परिजन घर में मौजूद हैं। लखनऊ में भी इस मामले में ईडी की छापेमारी चलने की सूचना है।