कंदरप और गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़े करोड़ों रुपये के बैंक लोन घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार सुबह ईडी की एक टीम सुमेर सागर स्थित पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के आवास पहुंची, जहां पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि चिल्लूपार से विधायक रह चुके पूर्व मंत्री के बेटे व सपा नेता विनय शंकर तिवारी और उनके परिजन घर में मौजूद हैं। लखनऊ में भी इस मामले में ईडी की छापेमारी चलने की सूचना है।