UP News: उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे के आधुनिकीकरण और विस्तार की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. रविवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस दूरसंचार विभाग में चयनित 1494 नवचयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस मौके पर राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण और पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और निष्पक्ष बनाया गया है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को बिना किसी भेदभाव के अवसर मिल रहे हैं.
आधुनिक पुलिस बल की दिशा में ठोस पहल
यह भर्ती 60244 सिपाहियों की हालिया भर्ती के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की गई है. इसमें 1314 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी शामिल हैं. इन पदों की परीक्षा पुलिस दूरसंचार विंग में रिक्तियों को भरने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी.
ईमानदारी से करें कार्य
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने नवचयनितों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आप सभी की नियुक्ति एकदम पारदर्शी प्रक्रिया से की गई है. किसी को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ा. अब राज्य सरकार को आपसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भाव की अपेक्षा है."
पुलिस सुधारों पर मुख्यमंत्री ने रखे विचार
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 30,000 और भर्तियों की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ट्रेनिंग की क्षमता कई गुना बढ़ाई गई है. अब पुलिस सिपाहियों की ट्रेनिंग अपने राज्य के सेंटरों पर ही हो रही है, पहले के जैसे बाहरी मिलिट्री या अर्धसैनिक प्रशिक्षण केंद्रों पर निर्भरता नहीं रही. महिलाओं की भागीदारी को मजबूत किया गया है. कमिश्नरेट सिस्टम को अब तक 7 जिलों में लागू किया जा चुका है.
पुलिस से अपेक्षित संवेदनशीलता और प्रोफेशनलिज़्म
सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी पुलिस की गिनती देश की सबसे प्रभावी और संवेदनशील पुलिस बलों में की जा रही है. चाहे वह महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन हों या कानून व्यवस्था की चुनौती, हर जगह यूपी पुलिस ने बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.
अग्निवीरों के लिए भी खुलेंगे नए अवसर
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि यूपी पुलिस में 20% स्थान अग्निवीरों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. इन्हें उनके चुने हुए ट्रेड के अनुसार भर्ती किया जाएगा, जिससे उन्हें स्पेशलाइज्ड ड्यूटी में दक्षता हासिल हो सके.
यह भी पढ़ें- ट्रंप को मिल पाएगा नोबेल शांति पुरस्कार? पारिस्तान के बाद अब इस देश ने भी दिया समर्थन