'मेरे बच्चों ने PM मोदी को दादा जी समझा', अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी ने प्रधानमंत्री की तारीफ में क्या कहा?

    ऊषा वेंस ने कहा कि अगर उनके पति और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस फोरम में मौजूद होते, तो वे भी यही कहते कि भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अभी का समय बेहद निर्णायक है.

    US Vice President wife Usha Vance statement on PM Modi
    अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा | Photo: ANI

    भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को अक्सर रणनीतिक और आर्थिक नजरिये से देखा जाता है, लेकिन अमेरिका की सेकेंड लेडी ऊषा वेंस ने इस रिश्ते को एक भावनात्मक और पारिवारिक रंग दे दिया है. वाशिंगटन डीसी में आयोजित यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) में बोलते हुए उन्होंने भारत से जुड़े अपने निजी रिश्तों और अनुभवों को साझा किया, जो सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि दिल से जुड़े हुए हैं.

    भारत से मेरा रिश्ता सिर्फ कूटनीतिक नहीं, पारिवारिक भी है

    ऊषा वेंस ने कहा, “भारत और अमेरिका के रिश्ते मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत हैं. मेरा बचपन भारत आकर और अपने प्रियजनों से मिलकर बीता है. आज भी मेरे परिवार के लोग भारत और अमेरिका दोनों जगह रहते हैं.” उनका मानना है कि दोनों देशों के बीच यह एक अद्भुत अवसरों का समय है, जो इन संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है.

    "अगर मेरे पति यहां होते..." – जेडी वेंस की सोच साझा की

    बातचीत के दौरान ऊषा वेंस ने कहा कि अगर उनके पति और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस फोरम में मौजूद होते, तो वे भी यही कहते कि भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अभी का समय बेहद निर्णायक है. भले ही अतीत में रिश्तों में उतार-चढ़ाव रहे हों, लेकिन आने वाले चार वर्षों में इनका विस्तार और मजबूती तय है.

    पीएम मोदी से मुलाकात: बच्चों की नज़रों से एक नेता

    भारत दौरे की सबसे खास यादों में से एक थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात. ऊषा वेंस ने साझा किया कि उनके बच्चों ने पीएम मोदी को देखकर उन्हें “दादा” की तरह देखा. “उन्होंने न सिर्फ हमें गर्मजोशी से आमंत्रित किया, बल्कि हमारे बेटे को जन्मदिन पर उपहार भी दिया. इससे हमारे बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ा.” इस मुलाकात ने भारत की मेहमाननवाज़ी को उनके परिवार के लिए अविस्मरणीय बना दिया.

    बच्चों ने पहली बार भारत को करीब से जाना

    यह यात्रा ऊषा वेंस के बच्चों के लिए भी बेहद खास थी, क्योंकि उन्होंने भारत को कहानियों और खानपान के जरिए तो जाना था, लेकिन अब उन्होंने उसे अनुभव भी किया. वेंस ने कहा, “जब हमारा बेटा पीएम के घर आम खा रहा था, तो उसने कहा कि शायद वह यहां रह सकता है!”

    अगली यात्रा की तैयारी शुरू

    उत्तर भारत की खूबसूरत जगहों की यात्रा के बाद अब वेंस परिवार अगले दौरे की योजना बना रहा है. “इस बार हम उन क्षेत्रों में जाएंगे जहां से मेरा परिवार है." उनके मुताबिक, इस यात्रा ने न केवल सांस्कृतिक बल्कि पारिवारिक जुड़ाव को भी और गहरा कर दिया.

    USISPF में ऐतिहासिक सम्मान समारोह

    सम्मेलन में ऊषा वेंस को सम्मानित किया गया, वहीं IBM के अरविंद कृष्णा, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला और हिताची के तोशियाकी हिगाशिहारा को अमेरिका-भारत-जापान आर्थिक सहयोग में योगदान के लिए 2025 वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया. खास बात यह रही कि इस बार QUAD देशों (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) के बिजनेस लीडर्स को एक मंच पर पहली बार इस तरह से मान्यता दी गई.

    ये भी पढ़ेंः अमेरिका का AWACS विमान संकट में, क्या खत्म हो रहा रडार का युग? जानिए पाकिस्तान का क्या एंगल है