JD Vance House Attacked: अमेरिका के ओहायो राज्य के सिनसिनाटी शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब उपराष्ट्रपति जेडी वांस के आवास पर देर रात हमला किए जाने की खबर सामने आई. इस घटना में उनके घर की कई खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हमले में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार, हमला रात के समय किया गया, जब अधिकांश लोग अपने घरों में थे. अचानक हुई इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय निवासियों ने तेज आवाजें सुनने और सुरक्षा बलों की गाड़ियों की आवाजाही देखे जाने की बात कही है. हमले के बाद उपराष्ट्रपति के आवास के बाहर सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई.
🚨🇺🇸BREAKING: US reports: Shooting at Vice President J.D. Vance's home, suspect arrested.
— Eli Afriat 🇮🇱🎗 (@EliAfriatISR) January 5, 2026
The vice president and his family were not at home at the time of the shooting. pic.twitter.com/lWCId5weWx
सीक्रेट सर्विस और स्थानीय पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. सीक्रेट सर्विस ने घर और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इलाके को घेर लिया और संभावित संदिग्धों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस हमले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है.
जांच में जुटीं एजेंसियां, हर एंगल से पड़ताल
अधिकारियों ने बताया कि हमले के पीछे की मंशा और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है. यह भी जांच की जा रही है कि यह हमला किसी व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम था या इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य था.
सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई
इस घटना के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वांस की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है. उनके आवास के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है. अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि देश के शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
आधिकारिक बयान का इंतजार
फिलहाल इस मामले में उप राष्ट्रपति कार्यालय या व्हाइट हाउस की ओर से कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने इतना जरूर कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. जांच पूरी होने के बाद ही इस हमले से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के फैंस के लिए बुरी खबर, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले आया बड़ा अपडेट, नहीं खेलेंगे ये वनडे मैच