'बिल्कुल अपने ही बाप पर गए हैं', मां के सत्य वचनों पर क्या है वो सोशल मीडिया ट्रेंड; जिसे हर कोई कर रहा फॉलो

    मां… एक ऐसा रिश्ता, जिसके बिना जिंदगी की कल्पना अधूरी लगती है. बचपन से लेकर बड़े होने तक मां ही होती है, जो हर हाल में हमारे साथ खड़ी रहती है. चाहे हम कितनी भी गलतियां कर लें, मां की डांट में भी अपनापन और फिक्र छुपी होती है.

    Mother words of wisdom a tend goes viral on social media
    Image Source: Social Media

    मां… एक ऐसा रिश्ता, जिसके बिना जिंदगी की कल्पना अधूरी लगती है. बचपन से लेकर बड़े होने तक मां ही होती है, जो हर हाल में हमारे साथ खड़ी रहती है. चाहे हम कितनी भी गलतियां कर लें, मां की डांट में भी अपनापन और फिक्र छुपी होती है. दिलचस्प बात ये है कि मां की डांट सुनते-सुनते कुछ बातें ऐसी बन जाती हैं, जो लगभग हर घर में कॉमन होती हैं. अब यही जानी-पहचानी लाइनें सोशल मीडिया पर लोगों को हंसा भी रही हैं और भावुक भी कर रही हैं.

    इन दिनों इंस्टाग्राम पर मां से जुड़े मजेदार पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं. पोस्ट को ऐसे डिजाइन किया गया है, मानो मां ने खुद सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया हो. इनमें मां की वो बातें शामिल हैं, जो शायद हर बेटे-बेटी ने जिंदगी में कभी न कभी जरूर सुनी हों. यही वजह है कि लोग इन लाइनों से खुद को जोड़ पा रहे हैं.

    मां के वो मशहूर ‘सत्य वचन’

    वायरल पोस्ट में मां की कुछ बेहद आम लेकिन दिल को छू जाने वाली बातें देखने को मिलती हैं, जैसे: 

    • जिसके साथ दिनभर फोन पर बात करते रहते हो, क्या वो खाना भी बनाकर देगी?
    • मुझे तो पहले से ही उस लड़की पर तरस आ रहा है, जो मेरी बहू बनेगी.
    • बिल्कुल अपने पापा पर गए हो.
    • संडे के दिन अगर न जगाओ, तो ये लोग पूरा दिन सोते रहेंगे.
    • जब मैं नहीं रहूंगी, तब सब याद आएगा.
    • कब तक तुम्हें तुम्हारे पापा से बचाती रहूंगी?
    • नौ महीने पेट में पालकर गलती कर दी.
    • अब तो ‘राजा बेटा’ भी कहने का मन नहीं करता.
    • एक दिन सब्जी बदल दो, तो खाने में जान निकल जाती है.
    • इनके लिए तो कंगन क्या, नकली हार भी बेचने का मन नहीं करता.

    लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

    इस पोस्ट को इंस्टाग्राम के comedyculture.in अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है—“मां ने सच्चाई दिखा दी.” खबर लिखे जाने तक इसे 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट भी उतने ही दिलचस्प हैं. किसी ने लिखा, “मम्मी, प्लीज ये मत कहना कि जब मैं नहीं रहूंगी.” तो किसी ने कहा, “लास्ट वाला तो बिल्कुल पर्सनल अटैक था.” वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अब मम्मी भी स्टेटस डालने लगी हैं.”

    हंसी के साथ भावनाओं का तड़का

    इस वायरल पोस्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मां की बातें चाहे कितनी भी सख्त क्यों न लगें, उनमें प्यार और चिंता ही छुपी होती है. शायद यही वजह है कि ये ‘मां के डायलॉग’ लोगों को हंसाने के साथ-साथ दिल से जोड़ भी रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: पहले चावल मांगा और अब डीजल... भारत के बिना बांग्लादेश में कैसे जलेगा चूल्हा? घुटनों पर यूनुस सरकार!