मां… एक ऐसा रिश्ता, जिसके बिना जिंदगी की कल्पना अधूरी लगती है. बचपन से लेकर बड़े होने तक मां ही होती है, जो हर हाल में हमारे साथ खड़ी रहती है. चाहे हम कितनी भी गलतियां कर लें, मां की डांट में भी अपनापन और फिक्र छुपी होती है. दिलचस्प बात ये है कि मां की डांट सुनते-सुनते कुछ बातें ऐसी बन जाती हैं, जो लगभग हर घर में कॉमन होती हैं. अब यही जानी-पहचानी लाइनें सोशल मीडिया पर लोगों को हंसा भी रही हैं और भावुक भी कर रही हैं.
इन दिनों इंस्टाग्राम पर मां से जुड़े मजेदार पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं. पोस्ट को ऐसे डिजाइन किया गया है, मानो मां ने खुद सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया हो. इनमें मां की वो बातें शामिल हैं, जो शायद हर बेटे-बेटी ने जिंदगी में कभी न कभी जरूर सुनी हों. यही वजह है कि लोग इन लाइनों से खुद को जोड़ पा रहे हैं.
मां के वो मशहूर ‘सत्य वचन’
वायरल पोस्ट में मां की कुछ बेहद आम लेकिन दिल को छू जाने वाली बातें देखने को मिलती हैं, जैसे:
लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट को इंस्टाग्राम के comedyculture.in अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है—“मां ने सच्चाई दिखा दी.” खबर लिखे जाने तक इसे 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट भी उतने ही दिलचस्प हैं. किसी ने लिखा, “मम्मी, प्लीज ये मत कहना कि जब मैं नहीं रहूंगी.” तो किसी ने कहा, “लास्ट वाला तो बिल्कुल पर्सनल अटैक था.” वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अब मम्मी भी स्टेटस डालने लगी हैं.”
हंसी के साथ भावनाओं का तड़का
इस वायरल पोस्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मां की बातें चाहे कितनी भी सख्त क्यों न लगें, उनमें प्यार और चिंता ही छुपी होती है. शायद यही वजह है कि ये ‘मां के डायलॉग’ लोगों को हंसाने के साथ-साथ दिल से जोड़ भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पहले चावल मांगा और अब डीजल... भारत के बिना बांग्लादेश में कैसे जलेगा चूल्हा? घुटनों पर यूनुस सरकार!