Weather: उत्तर भारत में लुढ़केगा पारा, 0 से 5 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है.

    Temperature will reach 0 to 5 degrees in North India Weather
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    Weather: पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. कई राज्यों में तापमान तेजी से गिर रहा है और कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे भी नीचे पहुंचने के आसार हैं.

    राजस्थान के कुछ हिस्सों में अत्यधिक ठंड दर्ज की गई है, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को दिन-रात कंपकंपी महसूस हो रही है.

    कई राज्यों में तापमान बेहद नीचे

    मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तापमान 0 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

    ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने भी परेशानी बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा है.

    दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड डे का अलर्ट

    राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर लगभग 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसी वजह से दिल्ली में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.

    दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी येलो अलर्ट घोषित किया गया है. सुबह के समय इन इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

    उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड

    पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले कई दिनों से बर्फीली हवाएं चल रही हैं. पूरे प्रदेश में ठंड इतनी ज्यादा है कि लोग दिनभर गलन से परेशान हैं.

    मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा. इसके साथ ही कई इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर, चित्रकूट समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

    हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कोहरे में थोड़ी कमी आ सकती है.

    लखनऊ में धूप भी नहीं दे सकी राहत

    लखनऊ में बुधवार को दिन के समय धूप जरूर निकली, लेकिन वह ठंड के असर को कम नहीं कर सकी. धूप के कारण दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते गलन बनी रही.

    शहर में दिन का तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, गुरुवार को भी लखनऊ में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है.

    बिहार में पाला गिरने का खतरा

    बिहार में भी ठंड और कोहरे का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा और पाला गिरने की संभावना भी बनी हुई है.

    पाला गिरने की स्थिति में ठंड और ज्यादा चुभने वाली हो जाती है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होगा. नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों और बिहार के तराई इलाकों में मौसम और ज्यादा गंभीर रूप लेता नजर आ रहा है.

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस सप्ताह पटना, गया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सहरसा में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.

    ये भी पढ़ें- पहले चावल मांगा और अब डीजल... भारत के बिना बांग्लादेश में कैसे जलेगा चूल्हा? घुटनों पर यूनुस सरकार!