विराट कोहली के फैंस के लिए बुरी खबर, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले आया बड़ा अपडेट, नहीं खेलेंगे ये वनडे मैच

    Virat Kohli VHT News: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को नए साल में मैदान पर देखने के लिए फैंस को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए घरेलू क्रिकेट में जोरदार वापसी करने वाले कोहली अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ही एक्शन में नजर आएंगे.

    Virat Kohli will not play Vijay Hazare Trophy Delhi this ODI match New Zealand series
    Image Source: Social Media

    Virat Kohli VHT News: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को नए साल में मैदान पर देखने के लिए फैंस को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए घरेलू क्रिकेट में जोरदार वापसी करने वाले कोहली अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ही एक्शन में नजर आएंगे. माना जा रहा था कि वह दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मुकाबला खेल सकते हैं, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

    विराट कोहली ने दिसंबर के आखिर में दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के दो मुकाबले खेले थे. बीसीसीआई के निर्देश के बाद करीब 15 साल बाद कोहली को इस घरेलू टूर्नामेंट में उतरना पड़ा था. पहले से ही संकेत दिए जा चुके थे कि कोहली केवल दो ही मैच खेलेंगे. हालांकि, गुजरात के खिलाफ मुकाबले के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि वह 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में भी खेल सकते हैं.

    एक दिन पहले आई ये खबर

    यहां तक कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने भी कोहली की संभावित मौजूदगी की पुष्टि की थी. लेकिन अब मैच से ठीक एक दिन पहले रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि विराट कोहली इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली रेलवे के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे, हालांकि इसके पीछे की वजह को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

    विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का शानदार प्रदर्शन

    विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए अपने फॉर्म का साफ संकेत दिया था. आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा था, जिससे यह साफ हो गया कि उनका आत्मविश्वास पूरी तरह बरकरार है. इसके बाद गुजरात के खिलाफ मैच में भी कोहली ने 77 रनों की अहम पारी खेली थी. इन दोनों मैचों के बाद वह टीम को छोड़कर मुंबई लौट गए थे, जहां से उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

    अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखेंगे कोहली

    दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का सफर यहीं खत्म माना जा रहा है. अब फैंस को उन्हें सीधे भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में देखने का मौका मिलेगा. यह सीरीज कोहली के लिए काफी अहम मानी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर दिया है.

    श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की वापसी तय

    जहां विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में आगे नहीं खेलेंगे, वहीं 6 जनवरी को होने वाले मुकाबलों में दो बड़े नामों की वापसी तय मानी जा रही है. शुभमन गिल बीमारी के कारण पंजाब की ओर से पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब गोवा के खिलाफ होने वाले मैच में वह मैदान पर उतरेंगे और अपनी तैयारियों को परखेंगे.

    तीन महीने बाद मैदान पर लौटेंगे श्रेयस अय्यर

    श्रेयस अय्यर भी करीब तीन महीने के लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. चोट से उबरने के बाद अय्यर 6 जनवरी को मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. खास बात यह है कि इस मैच के लिए उन्हें मुंबई टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है.

    यह मुकाबला श्रेयस अय्यर की फिटनेस के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. इसी मैच के आधार पर यह तय होगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में चयन के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं.

    न्यूजीलैंड सीरीज से पहले अहम संकेत

    विजय हजारे ट्रॉफी के ये मुकाबले भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के लिए चयन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं. जहां कोहली ने पहले ही अपने फॉर्म का प्रदर्शन कर दिया है, वहीं अय्यर और गिल की वापसी से टीम मैनेजमेंट को भी राहत मिलेगी. अब सभी की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी में है.

    ये भी पढ़ें- क्या आप भी देखना चाहते हैं गणतंत्र दिवस की भव्य परेड? जानें कहां से बुक कर सकते हैं टिकट