UPSSSC Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही ग्रुप C के अंतर्गत विभिन्न पदों पर 44,778 नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है.
PET रिजल्ट के बाद शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया
UPSSSC द्वारा आयोजित PET (Preliminary Eligibility Test) 2025 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट आने के बाद इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आयोग को 868 भर्तियों के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनके माध्यम से कुल 44,778 पदों को भरा जाएगा.
इन विभागों में निकलेंगी वैकेंसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोग को विभिन्न विभागों से ऑनलाइन अधियाचन के माध्यम से भर्ती प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह प्रक्रिया तेज़ की गई है, ताकि युवाओं को समय पर रोजगार मिल सके.
सबसे अधिक पद लेखपाल के लिए आरक्षित
इन प्रस्तावों में सबसे अधिक 7994 पद लेखपाल के हैं. इसके अलावा अन्य प्रमुख पदों की जानकारी इस प्रकार है.
लेखपाल भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता
लेखपाल पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा या समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा की योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
अभी से करें तैयारी, नौकरी पक्की करें
भर्तियों की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि PET पास युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है. अगर आप इस साल PET परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो अभी से अपनी विषयवार तैयारी शुरू कर दीजिए, ताकि रिजल्ट के तुरंत बाद आवेदन करके चयन प्रक्रिया में बढ़त बनाई जा सके.
ये भी पढ़ें: लोकल करेंसी में व्यापार से लेकर शिक्षा में सहयोग तक... भारत और मॉरीशस के बीच हुए कई महत्वपूर्ण समझौते