यूपी में PET पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 44,000 पदों पर भर्तियां जल्द, लेखपाल की वैकेंसी सबसे ज्यादा

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही ग्रुप C के अंतर्गत विभिन्न पदों पर 44,778 नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है.

    UPSSSC Vacancy 2025 After PET result recruitment notification expected for 44,000 Group C posts including Lekhpal
    Image Source: Internet

    UPSSSC Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही ग्रुप C के अंतर्गत विभिन्न पदों पर 44,778 नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है.

    PET रिजल्ट के बाद शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया

    UPSSSC द्वारा आयोजित PET (Preliminary Eligibility Test) 2025 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट आने के बाद इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आयोग को 868 भर्तियों के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनके माध्यम से कुल 44,778 पदों को भरा जाएगा.

    इन विभागों में निकलेंगी वैकेंसी

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोग को विभिन्न विभागों से ऑनलाइन अधियाचन के माध्यम से भर्ती प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह प्रक्रिया तेज़ की गई है, ताकि युवाओं को समय पर रोजगार मिल सके.

    सबसे अधिक पद लेखपाल के लिए आरक्षित

    इन प्रस्तावों में सबसे अधिक 7994 पद लेखपाल के हैं. इसके अलावा अन्य प्रमुख पदों की जानकारी इस प्रकार है. 

    • अधिशासी अधिकारी – 320 पद
    • मत्स्य अधिकारी – 105 पद
    • तकनीकी सेवा – 5431 पद
    • कनिष्ठ सहायक – 4582 पद
    • होम्योपैथिक फार्मासिस्ट – 397 पद
    • बीजीसी तकनीशियन – 255 पद
    • कंपाउंडर – 560 पद
    • आबकारी सिपाही – 564 पद
    • सहायक विकास अधिकारी – 545 पद
    • सहायक बोरिंग तकनीशियन – 419 पद
    • साथ ही मानचित्रकार, अध्यापक, सांख्यिकी अधिकारी, कार्यशाला अधीक्षक जैसे पदों पर भी नियुक्तियां संभावित हैं.

    लेखपाल भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता

    लेखपाल पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा या समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा की योग्यता होनी चाहिए. 

    आयु सीमा

    • न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष
    • अधिकतम उम्र: 40 वर्ष
    • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
    • साथ ही उम्मीदवारों का PET 2025 में शामिल होना अनिवार्य है.

    अभी से करें तैयारी, नौकरी पक्की करें

    भर्तियों की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि PET पास युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है. अगर आप इस साल PET परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो अभी से अपनी विषयवार तैयारी शुरू कर दीजिए, ताकि रिजल्ट के तुरंत बाद आवेदन करके चयन प्रक्रिया में बढ़त बनाई जा सके. 

    ये भी पढ़ें: लोकल करेंसी में व्यापार से लेकर शिक्षा में सहयोग तक... भारत और मॉरीशस के बीच हुए कई महत्वपूर्ण समझौते