Uttar Pradesh Mango Festival 2025 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूपी के आमों की धाक

    UPs mangoes are famous in international market

    लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आज से तीन दिन तक चलने वाला आम महोत्सव शुरू हो गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य उद्घाटन किया. इस महोत्सव में आम की 800 से अधिक प्रजातियों को देखने और चखने का अनूठा अवसर मिलेगा. उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर आम के कंटेनर लंदन और दुबई के लिए रवाना किए, जो प्रदेश के फल उत्पादन में निर्यात की नई ऊंचाइयों का संकेत है.

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार उत्तर प्रदेश का किसान आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर बेहतर उत्पादन और अधिक लाभ कमा रहा है. उन्होंने बताया कि आम महोत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि कृषि तकनीक के विकास का भी प्रतीक बन गया है. प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित चार पैक हाउस निर्यात को बढ़ावा दे रहे हैं और बागवानी से जुड़े किसानों को भी एक्सपोर्ट के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.