UP में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, 7666 पदों के लिए इस डेट से करें अप्लाई, चेक करें डिटेल्स

    UPPSC LT Teacher Recruitment 2025: लंबे समय से यूपी के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की घोषणा कर दी है. कुल 7666 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

    UPPSC LT Teacher Recruitment 2025 notification up shikshak bharti check details
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    UPPSC LT Teacher Recruitment 2025: लंबे समय से यूपी के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की घोषणा कर दी है. कुल 7666 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी और अभ्यर्थी 28 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, भर्ती के विस्तृत नोटिफिकेशन में जरूरी जानकारी दी जाएगी, जो जल्द ही आयोग द्वारा जारी किया जाएगा.

    एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पदों का विवरण

    यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक के तहत सहायक अध्यापक के लिए 7466 रिक्तियों की घोषणा की है. इसमें 4860 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 2525 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. इसके अलावा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत 81 पदों पर भर्ती होगी. उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि इन रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है, जो आयोग की आवश्यकता के अनुसार घट या बढ़ सकती है.

    पात्रता और शैक्षिक योग्यता

    इस भर्ती के लिए अभी संक्षिप्त नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता का विवरण नहीं दिया गया है. हालांकि, सामान्यत: इन पदों के लिए उम्मीदवारों को बीएड की डिग्री होनी चाहिए. कुछ विशेष विषयों में बीएड से छूट भी दी जा सकती है. उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. यानी उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, दिव्यांगजन उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी.

    आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

    इस भर्ती के लिए आवेदन ओटीआर (OTR) माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों को पहले ओटीआर प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आवेदन की शुरुआत 28 जुलाई से होगी, और अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित की गई है. विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की जानकारी, परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी दी जाएगी.

    महत्वपूर्ण बिंदु

    विस्तृत नोटिफिकेशन में इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण निर्देश जैसे आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण, आयु सीमा में छूट, जाति प्रमाण पत्र आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को ओटीआर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना चाहिए, ताकि आवेदन में कोई अड़चन न आए. 

    ये भी पढ़ें: SBI में निकली 1 करोड़ सैलरी वाली सरकारी नौकरी, इस पोस्ट के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? चेक करें डिटेल्स