यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, 1253 पदों पर निकली भर्ती, जल्‍द करें अप्‍लाई

    UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय महाविद्यालयों में सहायक आचार्य (Assistant Professor) के 1253 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है.

    UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 check details
    Image Source: Social Media

    UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय महाविद्यालयों में सहायक आचार्य (Assistant Professor) के 1253 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है. इस संबंध में आयोग ने 4 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी है.

    ऑनलाइन आवेदन और अंतिम तिथियां

    यूपीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि सहायक आचार्य पदों के लिए आवेदन केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) आधारित ऑनलाइन प्रणाली से ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 6 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगी. वहीं, आवेदन में संशोधन या शुल्क से जुड़ी समस्याओं के समाधान की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1253 रिक्त पदों को भरा जाएगा. हालांकि, आयोग ने यह भी कहा है कि आवश्यकतानुसार रिक्तियों की संख्या घटाई या बढ़ाई भी जा सकती है.

    आयु सीमा और छूट

    परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले या 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, दिव्यांगजन तथा राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

    शैक्षिक अर्हताएं और पाठ्यक्रम

    पात्रता से जुड़ी सभी जानकारी, जैसे कि शैक्षिक योग्यता, आरक्षण नियम, परीक्षा पाठ्यक्रम और शुल्क संरचना, विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध होगी, जो 5 सितंबर 2025 से आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.

    तीन चरणों में होगी चयन प्रक्रिया

    इस बार भर्ती प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है:

    • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
    • मुख्य लिखित परीक्षा (Main Written Exam)
    • साक्षात्कार (Interview)

    पहले केवल स्क्रीनिंग और साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति होती थी, जिसमें स्क्रीनिंग के अंक अंतिम चयन में शामिल नहीं होते थे. लेकिन इस बार तीन चरणों की व्यवस्था से मेरिट आधारित चयन सुनिश्चित होगा.

    आवेदन से पहले कराएं OTR रजिस्ट्रेशन

    आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा कर लें और OTR नंबर प्राप्त कर लें. इससे आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी से बचा जा सकता है. 

    ये भी पढ़ें: मथुरा-काशी के बाद संभल को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 600 करोड़ रुपये से होगा तीर्थस्थलों का कायाकल्प