UP Weather News: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए जून की शुरुआत राहत लेकर आई थी. बीते कुछ दिनों से जारी रुक-रुक कर बारिश और ठंडी हवाओं ने जहां तपती गर्मी पर ब्रेक लगाया, वहीं मौसम को भी सुहाना बना दिया. लेकिन अब यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है. 6 जून के बाद प्रदेश में मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है, और एक बार फिर चुभती गर्मी अपना कहर बरपाने को तैयार है.
शुक्रवार से शुरू होगा असली ताप
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है. कहीं-कहीं यह रफ्तार 50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. लेकिन यह राहत क्षणिक होगी. शुक्रवार, यानी 6 जून से बारिश पूरी तरह थम जाएगी और मौसम शुष्क हो जाएगा. आने वाले पांच से छह दिनों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप तेज़ी से बढ़ेगा.
कितने डिग्री तक चढ़ेगा पारा?
मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक यूपी में तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 3-4 डिग्री तक बढ़ेगा. इसका मतलब है कि अगले कुछ दिनों में पारा 45 से 46 डिग्री तक जा सकता है, जो लू और हीटवेव जैसी परिस्थितियां पैदा करेगा. पिछले 24 घंटे में वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, गाजीपुर, कानपुर और बांदा में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में यही ज़िले सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं.
लू लगने पर क्या करें?
तुरंत व्यक्ति को छांव या ठंडी जगह पर लाएं.
गिला कपड़ा शरीर पर रखें या ठंडे पानी से स्पंज करें.
ORS या नींबू पानी पिलाएं
गंभीर स्थिति में तुरंत 108 या 102 नंबर पर कॉल करें.
नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं.
लू से बचाव के आसान और असरदार उपाय
घर से निकलने से पहले पानी पीकर निकलें, थोड़े-थोड़े समय पर पानी पीते रहें.
हल्के ढीले ढाले सूती वस्त्र पहनें, ताकि शरीर में हवा पहुंचे और पसीने को सोखकर शरीर को ठंडा रखें.
घर से निकलते समय धूप के चश्मे का प्रयोग करें.
शुद्ध व ताजा भोजन करें, तीन घंटे के बाद बचे हुए भोजन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
खुले में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन न करें. एल्कोहल, चाय, कॉफी, कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक से बचें.
दोपहर में 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने में परहेज करें.
ये भी पढ़ें: UP Rojgar Mela: यूपी में नौकरी की बहार, जल्द होगी बंपर पदों पर भर्ती, सैलरी भी लाजवाब, एक क्लिक में जानें सभी डिटेल