Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और बदायूं जिले से शादी और रिश्तों से जुड़ी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिन्हें सुनकर हैरानी होती है. एक ओर मिर्जापुर के कछवां इलाके में दूल्हे ने अपनी नई दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पीला दिया, तो दूसरी तरफ बदायूं में दुल्हन ने शादी की दूसरी रात ही नशीला पदार्थ पिला कर अपने ससुराल से जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गई.
दूल्हे ने ठंडई में मिलाई भांग
मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र का मामला काफी चर्चा में है. यहां एक शादी के महज पांच दिन बाद दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत सामने आई, जिसने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया. 15 मई को हुई शादी के बाद दूल्हे ने अपनी नवविवाहिता को कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर दिया, जिससे दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई. जब सच सामने आया, तो दुल्हन ने मायके पक्ष के साथ मिलकर थाने में तहरीर दी. थाने में दोनों पक्षों की लंबी बातचीत और पंचायत के बाद भी दुल्हन पति के साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुई और शादी टूट गई.
दुल्हन ने दूल्हे को लगाया चूना
बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में शादी की खुशियां अभी अधूरी थीं कि दुल्हन ने अपनी ही नई शादी को धोखा दे दिया. शादी की दूसरी रात दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ पिला कर, वह घर में रखे जेवर, नकदी और कीमती कपड़े लेकर गायब हो गई. घटना के बाद परिवार के सदस्य सदमे में हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने दो रिश्तेदारों पर भी शक जताया है कि उन्होंने दुल्हन को फरार होने में मदद की.
ये भी पढ़ें: बड़ी बहन छीन लिया TV का रिमोट, बदल दिया चैनल.. गुस्से में छोटी बहन ने लगा ली फांसी