UP Police Computer Operator Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बेहतरीन मौका आया है. यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1352 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यदि आपने 12वीं पास कर ली है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक गोल्डन चांस हो सकता है. आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है, लेकिन विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि उम्मीदवार का पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) स्ट्रीम से 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा, अभ्यर्थियों को O Level कंप्यूटर डिप्लोमा भी अनिवार्य रूप से किया हुआ होना चाहिए. यदि आप इस शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है.
उम्र सीमा और आरक्षण नियम
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी. वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें: स्टेप बाय स्टेप गाइड
अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको UP Police Recruitment Board की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको OTR (One-Time Registration) टैब पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के आवेदन लिंक पर क्लिक करें, फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें. आवेदन पत्र को ध्यान से चेक करें और सबमिट करें. इसके बाद, आपको एक कंफर्मेशन मिलेगा.
इसके अलावा, UP Police Computer Operator Vacancy 2025 Notification का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
बिना फिजिकल टेस्ट के मिलेगा मौका
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस भर्ती में फिजिकल टेस्ट का आयोजन नहीं किया जाएगा. लिखित परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी, जिसमें कुल 200 अंकों के 160 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में लेखपाल बनने का शानदार मौका! 7 हजार से ज्यादा पदों पर होगी सीधी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल