यूपी में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 29 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

    UP Lightning Havoc: उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले ही मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तेज हवाएं, गरजते बादल और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की जान चली गई है.

    up lightning havoc 29 death in 24 hours CM Yogi issued instructions
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    UP Lightning Havoc: उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले ही मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तेज हवाएं, गरजते बादल और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की जान चली गई है, जिनमें से 29 मौतें सिर्फ बिजली गिरने से हुई हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए और भी ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है.

    अगले सात दिन और खतरनाक, IMD का अलर्ट

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) के सीनियर वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बिजली गिरने की घटनाओं में इज़ाफा हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने की स्थिति में बाहर निकलने से बचें और पेड़ या खुले मैदानों में खड़े न हों. यह खतरा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से और बढ़ गया है, जिससे बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं सामान्य से अधिक हो रही हैं.

    मानसून 18 जून तक, तब तक सतर्क रहें

    मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में 18 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. इसके पहले तक आंधी, गरज, बिजली और तेज हवाओं का दौर चलता रहेगा. लोगों से खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में सतर्क रहने की अपील की गई है, जहां अक्सर खुले में काम करने की वजह से जान-माल का नुकसान ज्यादा होता है.

    वाराणसी बना देश का सबसे गर्म शहर

    जहां एक ओर प्रदेश में कुछ इलाकों में बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर गर्मी भी चरम पर है. शनिवार को वाराणसी का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे यह देश का सबसे गर्म शहर बन गया. उरई, गाजीपुर और अन्य शहरों में भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा.

    सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली से हुई मौतों का संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत और मुआवजे के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए और प्रभावित परिवारों तक आर्थिक सहायता शीघ्र पहुंचे.

    ये भी पढ़ें: UP: गाजीपुर में गर्मी ने बढ़ाई मुसीबत, ट्रांसफार्मरों को पानी से ठंडा कर रहा बिजली विभाग