Vaishno Devi landslide: उत्तर प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी के पास हुई भूस्खलन त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले यूपी के नागरिकों के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संबंधित अधिकारी अब तक मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर यूपी लाने की व्यवस्था कर रहे हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने साझा की है.
यूपी के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुई प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सभी मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के पार्थिव शरीर उनके घर भेजने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस भयंकर भूस्खलन में मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत के कई परिवार प्रभावित हुए हैं. समाचार के अनुसार, इन जिलों के तीन लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा चार से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज अभी जम्मू-कश्मीर में ही जारी है.
हादसे में शामिल मृतकों और घायल परिवारों की स्थिति
मुजफ्फरनगर के कार्तिक, मेरठ की नीरा और बागपत की चांदनी इस दुखद घटना के शिकार हुए हैं. नीरा और चांदनी सगी बहनें हैं. कार्तिक के चाचा बाबूराम ने बताया कि कार्तिक के पिता मिंटू कश्यप समेत पांच अन्य परिवारजन घायल हैं. वहीं, नीरा और चांदनी के पति, नीरा का बेटा और चांदनी की सास भी इस हादसे में घायल होकर जम्मू-कश्मीर के अस्पताल में भर्ती हैं.
योगी सरकार का मानवतावादी कदम
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दर्दनाक हादसे में मारे गए परिवारों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा कर मानवीय संवेदनाओं को दर्शाया है. साथ ही, शवों को वापस लाने की व्यवस्था कर परिवारों को राहत देने की पहल की गई है, ताकि वे अपने प्रियजनों को अंतिम विदाई दे सकें.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: माता वैष्णो देवी मार्ग में भूस्खलन से मची तबाही, 30 से अधिक लोगों की मौत, जानें अबतक के अपडेट्स