UP Board Result 2025: कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

    UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के के लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है. बता दें कि 10वीं और 12वीं के छात्रों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की ओर से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड रिजल्ट कल 25 अप्रैल जारी किया जाएगा.

    up board result 2025 10th 12th class result notification know when and how to check upmsp results
    प्रतिकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के के लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है. बता दें कि 10वीं और 12वीं के छात्रों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की ओर से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड रिजल्ट कल 25 अप्रैल जारी किया जाएगा. इसे  लेकर बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

    बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्र भी होंगे पास

    जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाएंगे, उनके लिए इसी साल पास होने का मौका भी होगा. बोर्ड रिजल्ट के बाद कंपार्टमेंट के लिए आवेदन मंगवाएगा, जिससे छात्र एक बार फिर से अपनी परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो सकते हैं. इससे उनका साल खराब होने से बच जाएगा और वे समय रहते अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे.

    रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया:

    सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – upmsp.edu.in

    होमपेज पर “कक्षा 10वीं या 12वीं रिजल्ट” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें

    इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और स्कूल कोड जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी

    सभी डिटेल्स भरने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करें

    स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं

    आगे इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट जरूर ले लें

    पिछली बार कब आया था रिजल्ट?

    पिछले साल यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए थे. इस बार भी संभावना है कि परिणाम लगभग उसी तारीख के आस-पास आएगा, क्योंकि इस वर्ष भी 2 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

    इस बार कितने लाख छात्रों ने दी परीक्षा?

    आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 54.38 लाख छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसमें 27.40 लाख छात्र कक्षा 10वीं के और 26.98 लाख कक्षा 12वीं के हैं. 

    ये भी पढ़ें: ये तो गजब हो गया! टीचर ने छात्रा को दिए 100 में से 234 अंक, रिजल्ट देखकर हर कोई हैरान