उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक प्राइमरी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षिका ने छात्र को ऐसे अंक दिए हैं कि रिजल्ट की तस्वीर देखकर हर कोई अपना माथा पकड़ रहा है. दरअसल शिक्षिका ने कक्षा की एक छात्रा को 100 में से 234 नंबर दे दिए.
यह पूरा मामला सरसावा ब्लॉक के गांव बरथाकायस्थ पठेड़ कलां के स्कूल का है, जहां परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के चलते एक छात्रा को हद से ज्यादा नंबर मिल गए. रिजल्ट में यह अजीबो-गरीब गलती अब पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 29 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित होना था, लेकिन शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते परिणाम 20 दिन तक अटका रहा. फिर 17 अप्रैल को जब रिजल्ट जारी किया गया, तो उसमें लापरवाही की इंतिहा देखी गई. गांव निवासी ज़ुल्फिकार की बेटी अफ्शा, जो कक्षा 1 में पढ़ती है, उसे परिणाम पत्र में 100 में से 234 अंक दे दिए गए. वहीं, कक्षा 4 में पढ़ने वाली दूसरी बेटी सायमा के अंकपत्र में भी काटछांट कर के नंबर लिखे गए थे.
300 की जगह लिखा गया था 100
प्रधानाध्यापिका अब इस मामले को संभालने की कोशिश में जुटी हैं और सभी अंक पत्रों को वापस मंगवा कर सुधार करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अफ्शा के अंकपत्र में पूर्णांक की जगह 300 की जगह गलती से 100 लिखा गया था, जिससे यह संख्या असंभव लगने लगी.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश
बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने बताया कि उन्हें पहले रिजल्ट में देरी की शिकायत मिली थी और अब परीक्षा में लापरवाही की बात सामने आई है. उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं, ताकि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके.
ये भी पढ़ें: आधी रात को संदूक से निकला महिला का प्रेमी, अर्धनग्न अवस्था में छिपा था... कपड़े पहनाकर पति ने खूब पीटा