यूपी के 185 CHC में होगा दांतों का हाईटेक इलाज, 52 जिलों में स्थापित होंगी डेंटल चेयर

    UP News: उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब राज्य के 52 जिलों के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में दांतों का इलाज हाईटेक सुविधाओं के साथ किया जाएगा.

    UP 185 CHC High tech dental treatment dental chairs will be set up in 52 districts
    Image Source: ANI

    UP News: उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब राज्य के 52 जिलों के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में दांतों का इलाज हाईटेक सुविधाओं के साथ किया जाएगा. इन केंद्रों पर आधुनिक डेंटल चेयर स्थापित की जाएगी, जो ग्रामीणों के लिए दांतों की बीमारी का इलाज सुलभ और सुविधाजनक बनाएगी. डेंटल चेयर की स्थापना के लिए कुल 5.18 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है. इस कदम से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर ऊंचा होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी.

    52 जिलों में डेंटल चेयर की स्थापना

    प्रदेश सरकार ने डेंटल सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर डेंटल चेयर लगाने की योजना बनाई है. इन चेयरों की कीमत करीब 2.80 लाख रुपये प्रति डेंटल चेयर है, और यह उच्च गुणवत्ता के उपकरणों से लैस होंगी. जानकारी के मुताबिक आगरा और अमरोहा में छह-छह डेंटल चेयर लगाई जाएंगी. वहीं बदायूँ, बरेली, बुलन्दशहर, अलीगढ़, भदोही, बलिया, कानपुर नगर और सम्भल में चार-चार डेंटल चेयर लगाई जाएंगी. इसके अलावा अयोध्या में 11, आजमगढ़ में आठ, बांदा में दो, बस्ती में तीन, बहराइच में पांच, बिजनौर में पांच, गोण्डा में चार और जौनपुर में 11 डेंटल चेयर लगाई जाएंगी. कन्नौज में पांच, कानपुर देहात में सात और कौशाम्बी में तीन डेंटल चेयर की योजना है. इस तरह, प्रदेश के अधिकांश जिलों में डेंटल सेवाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा और स्थानीय लोग इससे लाभान्वित होंगे.

    131 प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना

    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई अन्य कदम उठाए गए हैं. लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पठन-पाठन और मरीजों के इलाज के लिए उच्च गुणवत्ता के संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं. अब तक 131 प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना की जा चुकी है, जबकि 51 प्रकार के उपकरणों की स्थापना का कार्य जारी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इन उपकरणों के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जिससे प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में सुधार होगा.

    संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान और एपेक्स ट्रॉमा सेंटर

    प्रदेश में संजय गांधी स्नात्कोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सा उपकरणों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है, और संस्थान में 80 प्रतिशत उपकरणों की खरीद और स्थापना पूरी हो चुकी है. साथ ही, एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज और उपकरणों के लिए 30 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. इस सेंटर में 46 प्रकार के उच्च स्तरीय चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना की जा चुकी है, और बाकी उपकरणों की खरीद जल्द ही की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: यूपी में महिलाओं के लिए बंपर वैकेंसी, रोडवेज में कंडक्टर के 3200 पदों पर होंगी नियुक्तियां, जानें पूरी डिटेल