ट्रंप-पुतिन की मीटिंग से पहले जेलेंस्की ने PM मोदी को किया फोन, जानिए दोनों नेताओं में हुई क्या बात?

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. यह वार्ता एक ऐसे दौर में हुई है, जब वैश्विक राजनीतिक हलचल तेज़ है और कुछ ही दिनों बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है.

    Ukraine President Volodymyr Zelensky spoke to PM Modi over phone
    Image Source: ANI

    नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. यह वार्ता एक ऐसे दौर में हुई है, जब वैश्विक राजनीतिक हलचल तेज़ है और कुछ ही दिनों बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है. पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई इस फोन बातचीत में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर चर्चा हुई, खासकर रूस-यूक्रेन संकट को लेकर बातचीत हुई. 

    युद्ध पर हुई चर्चा 

    पीएम मोदी ने एक्‍स पर लिखा है, 'राष्‍ट्रपति जेलेंस्की से बात करके और हाल के घटनाक्रमों पर उनके विचार जानकर मुझे खुशी हुई. मैंने संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत पर भारत की दृढ़ स्थिति के बारे में उन्‍हें बताया है. भारत इस संबंध में हर संभव योगदान देने के साथ-साथ यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

    जेलेंस्‍की ने बताई क्‍या बात 

    वहीं जेलेंस्‍की ने इस बातचीत के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई. हमने सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की – हमारे द्विपक्षीय सहयोग और समग्र कूटनीतिक स्थिति, दोनों पर. मैं प्रधानमंत्री का हमारे लोगों के प्रति उनके गर्मजोशी भरे समर्थन के लिए आभारी हूं. मैंने हमारे शहरों और गांवों पर रूसी हमलों और कल जापोरिज्जिया के बस अड्डे पर हुए हमले के बारे में बताया. यहां एक नियमित शहरी सुविधा पर रूस की ओर से जानबूझकर की गई बमबारी में दर्जनों लोग घायल हो गए. और यह ऐसे समय में है जब युद्ध को समाप्त करने की अंततः कूटनीतिक संभावना है. युद्धविराम के लिए तत्परता दिखाने के बजाय, रूस केवल कब्‍जा और हत्याएं जारी रखने की अपनी इच्छा दिखा रहा है.' 

    सितंबर में मिल सकते हैं दोनों नेता

    जेलेंस्की ने यह स्पष्ट किया कि यूक्रेन से जुड़ी सभी अहम फैसलों में यूक्रेन की सक्रिय भागीदारी जरूरी है, क्योंकि इसके बिना किसी समाधान की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी माध्यम से समस्या का स्थायी हल नहीं निकलेगा. इस बातचीत में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह भी साझा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान द्विपक्षीय मुलाकात करने और आपसी यात्राओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर सहमति जताई है.

    ये भी पढ़ें: 'परमाणु ब्लैकमेल के आगे इंडिया नहीं झुकेगा...', आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत का करारा पलटवार