यूक्रेन ने रूस के तेल डिपो पर किया ड्रोन हमला, लगी भीषण आग, जवाब में पुतिन की सेना ने दागी मिसाइलें

    यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा संघर्ष एक बार फिर बेहद उग्र होता दिख रहा है.

    Ukraine carried out drone attack on Russian oil depot
    Image Source: Social Media

    मॉस्को/कीव: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा संघर्ष एक बार फिर बेहद उग्र होता दिख रहा है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर व्यापक ड्रोन और मिसाइल हमलों के आरोप लगाए हैं, जिससे कई इलाकों में आगजनी, विस्फोट और आम लोगों की जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्धविराम की कोशिशें तेज की जा रही हैं, लेकिन जमीनी हालात इसके ठीक उलट कहानी बयां कर रहे हैं.

    रूस के दक्षिणी हिस्से में स्थित काला सागर के खूबसूरत तटवर्ती शहर सोची में एक यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद बड़ा हादसा हुआ. क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंड्राटयेव ने जानकारी दी कि ड्रोन से गिरे मलबे के कारण एक ईंधन टैंक में भीषण आग लग गई. यह तेल डिपो सोची के लिए महत्वपूर्ण ऊर्जा भंडारण केंद्र है. आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने के लिए 120 से अधिक फायर ब्रिगेडकर्मी घंटों तक मशक्कत करते रहे.

    सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेल डिपो से उठता काले धुएं का गुबार आसमान में दूर तक फैला हुआ है. इस हमले के बाद प्रशासन को सोची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, जिससे हज़ारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

    यूक्रेनी हमले में घायल हुए रूसी नागरिक

    रूस के वोरोनिश क्षेत्र में भी यूक्रेनी ड्रोन हमले की पुष्टि की गई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कम से कम चार लोग घायल हुए हैं. यह क्षेत्र यूक्रेन की सीमा से सटे हुए नहीं है, इसलिए इस पर हमला रूस के अंदर गहराई तक यूक्रेनी रणनीति के विस्तार का संकेत देता है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने इस हमले की जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन के 93 ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया.

    रूस की जवाबी कार्रवाई: मायकोलएव बना निशाना

    यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने भी जवाब में बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. यूक्रेन के दक्षिणी शहर मायकोलएव में रूसी हमलों ने गंभीर तबाही मचाई. शहर के अधिकारियों ने बताया कि हमलों में नागरिक घरों को नुकसान पहुंचा है और बुनियादी ढांचा भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अब तक तीन नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की जा चुकी है. आपातकालीन सेवाओं द्वारा साझा की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फायरफाइटर्स जलते हुए मकानों को बुझाने में जुटे हैं.

    यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रविवार को रूस ने यूक्रेन पर 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें दागीं. इनमें से 60 ड्रोन और एक मिसाइल को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया, लेकिन बाकी ने कई स्थानों पर नुकसान पहुंचाया. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन हाल ही में सबसे घातक सप्ताहों में से एक झेल चुका है. केवल गुरुवार को हुए एक हमले में 31 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल थे.

    शांति वार्ता की कोशिशें और अमेरिकी भूमिका

    इन हमलों की पृष्ठभूमि में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक पहल भी चल रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शांति वार्ता में प्रगति के लिए 8 अगस्त तक की समयसीमा दी है. ट्रंप का कहना है कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ जल्द ही रूस की राजधानी मॉस्को का दौरा करेंगे, जहां वे पुतिन प्रशासन से युद्धविराम की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे.

    यह कदम उस समय उठाया गया है जब यूक्रेन और रूस दोनों ही युद्ध के मैदान में एक-दूसरे को मात देने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के हमले अब एक नई परत में प्रवेश कर रहे हैं, जहां बुनियादी ढांचों को लक्ष्य बनाया जा रहा है, जैसे ऊर्जा भंडारण केंद्र, एयरपोर्ट, और रिहायशी इलाके.

    ये भी पढ़ें- फ्रांस से राफेल के बाद अब स्पेन से C-295... भारत को मिले 16 नए विमान, वायुसेना की बढ़ेगी ताकत